भारत निर्वाचन आयोग ने चार राज्यों के 350 बीएलओ को दिया विशेष प्रशिक्षण

Written by : प्रमुख संवाद
Published : 26 May 2025

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के तत्वावधान में भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान (IIIDEM) में बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) और पर्यवेक्षकों के लिए सातवें बैच का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुल 353 निर्वाचन अधिकारियों ने भाग लिया।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, मतदाता पंजीकरण नियम 1960 और चुनाव संचालन नियम 1961 के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन के बाद की प्रथम व द्वितीय अपील प्रक्रिया की जानकारी भी दी जा रही है, जिससे वे मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर सकें।

प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मतदाता पंजीकरण, विभिन्न फॉर्मों के संचालन, ईवीएम और वीवीपैट की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ मॉक पोल का भी अभ्यास कराया जा रहा है। इसके अलावा, उन्हें आधुनिक आईटी उपकरणों के उपयोग का भी प्रशिक्षण दिया गया।

गौरतलब है कि चारों राज्यों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद 6 से 10 जनवरी 2025 तक किसी भी प्रकार की अपील दर्ज नहीं की गई थी। इससे यह स्पष्ट होता है कि क्षेत्रीय स्तर पर निर्वाचक नामावली की प्रक्रिया प्रभावी रही है।

ईसीआई द्वारा पिछले दो महीनों में 3,350 से अधिक क्षेत्रीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिससे यह प्रयास देशभर में पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!