Written by : प्रमुख संवाद
छात्राओं को मिल रहे उच्च शिक्षा, स्टार्टअप और प्लेसमेंट के बेहतरीन अवसर
कोटा, 27 मई। लक्ष्मणगढ़ स्थित मोदी यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छात्राओं के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं। विश्वविद्यालय से संबद्ध मोदी स्कूल के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है।
कोटा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. राहुल सिंह शेखावत (OSD एडमिशन), डॉ. रेवा मिश्रा (डायरेक्टर, सेंटर फॉर ऑनलाइन एंड डिस्टेंस एजुकेशन) और डॉ. संदीप जायसवाल (डिपार्टमेंट ऑफ बॉयो मेडिकल इंजीनियरिंग) ने नई शिक्षा नीति की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि अब मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावा भी छात्र-छात्राएं अपने रुचि के अनुसार अनेक स्किल-बेस्ड कोर्सेज का विकल्प चुन सकते हैं।
तकनीक और विज्ञान में नवाचार
डॉ. जायसवाल ने बायोसाइंस क्षेत्र में कैरियर के संभावित विकल्पों पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बॉयोमेडिकल और न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे आधुनिक कोर्सेज उपलब्ध कराए गए हैं। इन कोर्सों में प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि छात्राएं इंडस्ट्री की मांग के अनुसार खुद को दक्ष बना सकें।
अन्य प्रमुख कोर्स और क्षेत्रों में विस्तार
- लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज: फॉरेंसिक साइंस, फूड एंड न्यूट्रिशन, फिजियोथेरेपी, जर्नलिज्म और बायोटेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज
- स्कूल ऑफ लॉ: छात्राओं को राजस्थान विधिक सेवा के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाता है, जिसमें इस वर्ष 6 छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है।
- स्कूल ऑफ बिजनेस: BBA, MBA, B.Com, BA Economics, Digital Marketing जैसे पाठ्यक्रम
- फार्मेसी: D. Pharma और B. Pharma कोर्सेस की शुरुआत
ऑनलाइन शिक्षा की पहल और स्कॉलरशिप योजनाएं
डॉ. रेवा मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से भी विश्वविद्यालय ने शिक्षा को सभी वर्गों तक पहुंचाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस माध्यम से BA, B.Com, M.Com, MBA, MCA और MA Journalism जैसे कोर्सेस संचालित किए जाएंगे।
छात्रवृत्ति योजनाओं की विशेषताएं:
- राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के टॉपर्स को 100% स्कॉलरशिप
- 12वीं के अंकों के आधार पर 50% तक छात्रवृत्ति
- राजस्थान एवं सेंट्रल बोर्ड के टॉप-3 छात्रों को 100% स्कॉलरशिप
- मोदी यूनिवर्सिटी की छात्राओं को अतिरिक्त 10% स्कॉलरशिप
- शहीदों के बच्चों को ट्यूशन फीस में 50%,
सेना/अर्द्धसैनिक बलों के बच्चों को 35%,
पुलिस कर्मियों के बच्चों को 25% छात्रवृत्ति का प्रावधान
प्लेसमेंट और स्टार्टअप के क्षेत्र में सफलता
करियर डेवलपमेंट सेल के माध्यम से छात्राओं को उच्च पैकेज प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के अवसर मिल रहे हैं।
- अधिकतम पैकेज: ₹33 लाख
- औसत पैकेज: ₹11 लाख
- इंटर्नशिप स्टाइपेंड: ₹2 लाख तक
इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना के जरिए छात्राओं को स्टार्टअप की दिशा में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय का कई प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनियों के साथ कोलेबोरेशन भी है।
नई शिक्षा नीति के साथ मोदी यूनिवर्सिटी न केवल छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें रिसर्च, स्टार्टअप और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए भी तैयार कर रही है।
