कोटा में पहली बार टीवी डांस रियलिटी शो का आयोजन, देशभर से कलाकारों ने लिया भाग

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा में 4 जून को सेमीफाइनल और 5 जून को होगा फाइनल मुकाबला, राष्ट्रीय मंच पर दिखेगा कोटा का हुनर

कोटा, 29 मई ।
कोटा के सांस्कृतिक इतिहास में पहली बार एक राष्ट्रीय स्तर का टीवी डांस रियलिटी शो आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से डांस प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया है। अब तक देशभर के विभिन्न शहरों – दिल्ली, मुंबई, इंदौर, जयपुर, भीलवाड़ा, असम, उड़ीसा समेत कई राज्यों से लगभग दस महीनों तक ऑडिशन लिए गए। इस अनोखे आयोजन का सेमीफाइनल 4 जून और फाइनल मुकाबला 5 जून को बोरखेडा कोटा में आयोजित होगा, जिसमें जूनियर, सीनियर, डुएट और ग्रुप कैटेगरी में कलाकार प्रदर्शन करेंगे।
अब तक लगभग 2000 प्रतिभागियों ने इस प्रतिष्ठित शो के लिए ऑडिशन दिया, जिनमें से चयनित 150 कलाकार अब सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस शो की मेज़बानी कोटा कर रहा है और इसका प्रसारण राष्ट्रीय टेलीविज़न चैनल ‘ईश्वर’ पर किया जाएगा। शो का नाम ‘द फेम्ड डांस चैम्पियन’ रखा गया है।

कोटा के कलाकारों को मिलेगा राष्ट्रीय मंच
इस शो के माध्यम से कोटा की उभरती हुई प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच और अवसर मिलेगा, जो पहले केवल दिल्ली या मुंबई जाकर ही संभव होता था। इस बार करीब 50 से अधिक कोटा के स्थानीय कलाकार भी प्रतियोगिता में भाग लेंगे,शहर के लिए गर्व की बात है कि कोटा की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर मंचन का मौका मिल रहा है।

शो के निर्माता, निर्देशक और मुख्य निर्णायक (जज) कोटा के ही प्रसिद्ध कोरियोग्राफर पीयूष प्रजापति हैं, जिनका डांसिंग फील्ड में 12 वर्षों का अनुभव है। वे देश के कई प्रमुख मंचों पर प्रदर्शन कर चुके हैं और ‘राधा कृष्ण’ टीवी सीरियल में अभिनेता सुमेध मुदगलकर के लिए कोरियोग्राफी भी कर चुके हैं। इसके अलावा, वे पहले भी टीवी डांस रियलिटी शोज़ में बतौर जज अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के जजों की मौजूदगी
शो की विश्वसनीयता और प्रतिस्पर्धा को और प्रामाणिक बनाने के लिए दिल्ली से दो नामचीन जज – रिंकू जैज़ फंक और रिज एरीना भी शामिल हो रहे हैं। ये दोनों ‘वर्ल्ड ऑफ़ डांस’ जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच के विजेता रह चुके हैं।इस आयोजन से न केवल कोटा के सांस्कृतिक परिदृश्य को नई पहचान मिलेगी, बल्कि यहां की युवा प्रतिभाओं को भी देश के बड़े मंचों तक पहुंचने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। आयोजकों की मानें तो इस प्रकार का आयोजन भविष्य में कोटा को डांस हब के रूप में स्थापित कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!