Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 29 मई। रंगबाड़ी रोड स्थित श्री सिद्ध शक्तिपीठ मंगलेश्वरी मठ में भगवती राजराजेश्वरी मंगला काली मैया की 20वी वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी।
मठ के व्यवस्थापक भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) ने बताया कि पंच खंड द्वादश पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुदेव दंडी स्वामी श्री कालीकानंद सरस्वती महाराज के आशीर्वाद से व मंगलेश्वरी मठ के महंत आनंद धाम पीठाधीश्वर दंडी स्वामी श्री नर्मदानंद जी सरस्वती ( रंजीता नंद महाराज ) के सानिध्य में श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाई जाएगी।
शर्मा ने बताया कि 30 मई शुक्रवार को प्रातः मां भगवती का विद्वान ब्राह्मणों द्वारा अभिषेक व पूजा अर्चना होगी। शाम 4 बजे मां भगवती का विशेष दिव्य श्रृंगार होगा वही रात्री 8 बजे ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ मां की महाआरती की जाएगी वही 8:30 से भजन संध्या और प्रसाद वितरण किया जाएगा।
मंगलेश्वरी मठ व्यवस्थापक भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि मां भगवती के उत्सव में हम सब एकत्रित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।