महाराणा प्रताप जयंती पर पुष्पांजलि, कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 29 मई।

हाड़ौती राजपूत महासभा समिति, कोटा एवं छत्रपति शिवाजी विद्यालय समिति, शिवपुरा द्वारा आज महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर प्रताप स्मारक, कुन्हाड़ी पर प्रातःकाल पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इसके पश्चात सभी समाजबंधु रैली के रूप में छत्रपति शिवाजी विद्यालय, शिवपुरा पहुंचे, जहां भव्‍य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रजीत सिंह गौड़ ने की तथा मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह नरूका उपस्थित रहे।

अपने सारगर्भित उद्बोधन में डॉ. गोपाल सिंह नरूका ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल क्षत्रिय समाज या हिंदू समाज के ही नहीं, अपितु संपूर्ण भारतवर्ष के नायक हैं। उनका जीवन देशभक्ति, त्याग और बलिदान की प्रेरणा देता है, जिससे सभी को सीख लेनी चाहिए।

विशिष्ट अतिथि के रूप में हाड़ौती राजपूत महासभा के संरक्षक एवं संस्थापक अध्यक्ष भवानी सिंह चौहान, तथा महीप सिंह सोलंकी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व सैनिक श्री जसवीर सिंह, श्री अक्षय सिंह चौहान एवं श्री सुनील सिंह का सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम में युवा कवि रुद्र प्रताप सिंह राजावत ने महाराणा प्रताप पर ओजस्वी कविता पाठ कर वातावरण में जोश भर दिया। कवियों में नंद सिंह पंवार एवं रविंद्र सिंह बिकवात ने भी अपनी रचनाओं से सभा को भावविभोर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित सिंह राठौड़ ने किया।

कार्यक्रम के आरंभ में हल्दीघाटी की पवित्र भूमि से लाई गई मिट्टी से सभी अतिथियों एवं समाजबंधुओं का तिलक कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

समिति के मंत्री श्री बहादुर सिंह राठौड़, संरक्षक श्री चंद्रभान सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी, विधिक सलाहकार हनुमान सिंह तंवर, सह-सचिव रघुवीर सिंह सोलंकी, प्रचार मंत्री शिवराज सिंह सिसोदिया, कार्यकारिणी सदस्यगण, विभिन्न मंडल अध्यक्षगण एवं समाजबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर छत्रपति शिवाजी विद्यालय समिति के निदेशक श्री मदन मोहन सिंह सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया एवं हाड़ौती राजपूत समाज सेवा समिति को भूमि अनुदान हेतु ₹21,000 की सहयोग राशि देने की घोषणा की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!