बजाजखाना होलसेल बाजार में KEDL की लापरवाही से हाई वोल्टेज का कहर, व्यापारियों को लाखों का नुकसान

Written by : प्रमुख संवाद



कोटा, 30 मई ।
बजाजखाना स्थित होलसेल बाजार में केईडीएल (KEDL) की लापरवाही से आए हाई वोल्टेज ने व्यापारियों के उपकरण फुंक दिए, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ। एलईडी टीवी, कूलर, सीसीटीवी कैमरे, बल्ब, ट्यूबलाइट आदि जल गए। इससे नाराज़ व्यापारियों ने होलसेल व्यापार महासंघ के संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी को मौके पर बुलाया, जिन्होंने घटनास्थल का दौरा कर नुकसान का जायज़ा लिया।

पंकज बागड़ी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से केईडीएल की मनमानी और लापरवाही के कारण व्यापारियों को बार-बार नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों द्वारा समय पर बिजली बिल जमा कराने के बावजूद नियमित रूप से कार्य समय में बिजली बाधित रहती है, जिससे कारोबार प्रभावित होता है।

उन्होंने कहा कि इस विषय में कई बार तत्कालीन जिला कलेक्टर को शिकायत दी जा चुकी है, परंतु आश्वासन के अलावा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बागड़ी ने बताया कि लाइट विभाग के अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी गंभीरता से नहीं लेते और समस्याओं को टालते रहते हैं। आज तक किसी भी शिकायत का स्थायी समाधान नहीं हुआ।

व्यापारियों ने घटना के विरोध में धरना-प्रदर्शन की तैयारी की थी, जिसे बागड़ी के समझाने पर फिलहाल टाल दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो समस्त होलसेल बाजार को स्थाई रूप से बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है।

होलसेल बाजार की अधिकांश दुकानें, होटल और कॉम्प्लेक्स में स्थित हैं, जहाँ बिजली कटौती के चलते न रोशनी रहती है और न ही कंप्यूटर से बिलिंग संभव हो पाती है। इससे डिलीवरी प्रभावित होती है और व्यापार ठप हो जाता है। बागड़ी ने कहा कि लगातार हो रहे इस नुकसान की जिम्मेदारी KEDL की है और इसके लिए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि वे स्वयं मामले का संज्ञान लें और व्यापारियों के नुकसान की भरपाई के लिए KEDL को आदेशित करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!