Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 30 मई । माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी पर्व का आयोजन भक्ति, उत्साह और सामाजिक समरसता के साथ किया जा रहा है। मुख्य समन्वयक महेश चंद अजमेरा ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेशकृष्ण बिरला द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। महोत्सव के अंतर्गत खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, महाअभिषेक, शोभायात्रा, सम्मान समारोह और महाप्रसादी सहित विविध आयोजनों की श्रृंखला प्रस्तावित है।
मुख्य समन्वयक महेश चंद अजमेरा ने बताया कि समाज की एकता, प्रतिभाओं के प्रोत्साहन और युवा वर्ग की भागीदारी बढ़ाने हेतु कार्यक्रमों को विविध रूप में तैयार किया गया है। इस अवसर पर समाज के मंत्री बिट्ठलदास मूंदड़ा,सहमंत्री और खेल समन्वयक धनश्याम मूंदडा,उपाध्यक्ष नंद किशोर काल्या,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शारदा, जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र काबरा,के जी जाखेटिया,प्रमोद कुमार भण्डारी, सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।
व्यक्तित्व निर्माण और अनुशासन का प्रतीक
खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के दौरान समाज अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला ने खिलाड़ियों एवं समाजबंधुओं को संबोधित करते हुए कहा, “खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और अनुशासन का प्रतीक हैं। समाज की युवा शक्ति जब खेलों में हिस्सा लेती है, तो न केवल उनके भीतर नेतृत्व विकसित होता है, बल्कि सामाजिक सहयोग की भावना भी सुदृढ़ होती है।”
बॉक्स क्रिकेट के मैच आयोजित
खेल समन्वयक अविनाश अजमेरा ने बताया कि शुक्रवार को ” द माहेश्वरी टर्फ” रोड़ नम्बर—2 इंद्रप्रस्थ औघोगिक क्षेत्र में 16 टीमो के मध्य फैमिली बॉक्स क्रिकेट मैचो का आयोजन किया गया। पहले दिन 05 मैच आयोजित किए। जिसमें सिंदुर माहेश्वरी सामज को नाइट राइडर्स ने 76 रनों से हराया।दूसरा मैच राजस्थान बाघला एवं शिवाय के मध्य खेला गया मैच एक तरफा रहा शिवाय की टीम 49 रनो पर सिमट गई और राजस्थान बाघला ने बिना कोई विकट खोयें मैच अपने नाम किया। तीसरा मैच पलटन व काल्या फैमली के मध्य खेला गया।पलटन ने 6 विकट से जीत हासिल की।टीटी—11 व माहेश्वरी स्ट्राईकर के मध्य मैच रोमंचक रहा।113 रनो के जवाब में माहेश्वरी स्ट्राईकर 103 रन ही बना सकी और 10 रनो से मैच गवां दिया।सोमानी—11 व लखोटिया—11 के मध्य मैच में सोमानी—11 ने बाजी मारते हुए 8 विकट से मैच अपने नाम किया।