Written by : Sanjay kumar
25 से 27 जुलाई तक कोटा में होगी राष्ट्रीय स्तर की सौर एवं हरित ऊर्जा प्रदर्शनी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर होंगे मुख्य अतिथि
कोटा, 01 जून। हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने और शून्य कार्बन उत्सर्जन की दिशा में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कोटा में 25 से 27 जुलाई तक तीन दिवसीय ‘हरित भारत एक्सपो-2025’ का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी का आयोजन होटल करणी पैलेस, कोटा में किया जाएगा। रविवार को एसएसआई एसोसिएशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में इस भव्य एक्सपो का पोस्टर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में विमोचित किया गया।

इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय कर सलाहकार गोविंद राम मित्तल, रेडक्रॉस के स्टेट प्रेसिडेंट राजेश कृष्ण बिरला, कोटा व्यापार संघ के महासचिव अशोक महेश्वरी, सोलर संगठन भारत से अरविंद सिंधावा, लघु उद्योग भारती चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष पवन गोयल, हरित भारत के जितेन्द्र गोयल, हाड़ौती सोलर एंड पावर एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज गुप्ता एवं सचिव आई. रहमान सहित अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में भाग लेंगी 70 से अधिक अग्रणी कंपनियां
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान देशभर की 70 से अधिक प्रमुख सोलर एवं ग्रीन टेक्नोलॉजी कंपनियां अपनी नवीनतम तकनीकों और उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। इसमें सौर उपकरण, इलेक्ट्रिक वाहन, पवन ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, वॉटर हार्वेस्टिंग और ऊर्जा दक्षता तकनीकों को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही, भारत सरकार और राज्य सरकार की हरित ऊर्जा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जाएगी।
एक्सपो का उद्देश्य – शून्य कार्बन उत्सर्जन की ओर देश को अग्रसर करना
सोलर संगठन भारत के अरविंद सिंधावा ने बताया कि इस एक्सपो का मूल उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को न्यूनतम करने और पर्यावरण के संरक्षण हेतु हरित ऊर्जा के विभिन्न विकल्पों जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, ग्रीन हाइड्रोजन एवं जल संरक्षण को प्रोत्साहित करना है। इस प्रदर्शनी में यह प्रदर्शित किया जाएगा कि ऊर्जा का उत्पादन एवं उपभोग पर्यावरण की रक्षा के साथ कैसे किया जा सकता है।
सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ आमजन तक पहुंचाना भी मुख्य उद्देश्य
हरित भारत के प्रतिनिधि जितेन्द्र गोयल ने बताया कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण मानवता के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं। इन्हें ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “पीएम सूर्य घर योजना” और “पीएम कुसुम योजना” जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं, राज्य सरकार द्वारा भी सौर ऊर्जा के प्रोत्साहन हेतु अनुदान योजनाएं लागू की गई हैं। एक्सपो के माध्यम से इन योजनाओं की जानकारी आम नागरिक, किसान, उद्योगपति और व्यवसायियों तक पहुंचाई जाएगी।
विशेषज्ञ सत्र और संवाद – स्थानीय उद्योग के लिए नई संभावनाएं
कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग सत्रों में हरित ऊर्जा, स्थानीय औद्योगिक विकास, जल संरक्षण, और स्वच्छ ऊर्जा विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा संवाद किया जाएगा। इससे स्थानीय उद्यमियों और युवाओं को हरित व्यवसायों की ओर प्रेरणा मिलेगी।
कोटा को मिलेगा आर्थिक और पर्यावरणीय लाभ
यह एक्सपो कोटा शहर के आम उपभोक्ताओं, किसानों और व्यापारियों को हरित ऊर्जा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को भी नया आयाम देगा। आयोजकों के अनुसार, इस आयोजन में केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी, उद्योगपति, व्यापारी, डीलर, वितरक, रिटेलर और हजारों की संख्या में आम नागरिकों के शामिल होने की संभावना है।
संयुक्त आयोजनकर्ता संस्थाएं
‘हरित भारत एक्सपो-2025’ का आयोजन लघु उद्योग भारती, सोलर संगठन भारत, हाड़ौती सोलर एंड पावर एसोसिएशन एवं दी एसएसआई एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। यह एक्सपो कोटा को हरित ऊर्जा हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।