Written by : Sanjay kumar
कोटा, 01 जून ।
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को आयोजित प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा राज्यभर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई, जिसमें कुल 5,49,161 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में कुल उपस्थिति 90.8 प्रतिशत रही। पहली पारी में 90.4% तथा दूसरी पारी में 91.3% परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी ने बताया कि राजस्थान के 41 जिला मुख्यालयों पर बनाए गए 860 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। प्रत्येक परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक जांच की गई और सीसीटीवी निगरानी के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की सतत निगरानी की गई।
परीक्षा के समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने जानकारी दी कि परीक्षा कहीं से भी अव्यवस्था या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। झालावाड़ जिले में सर्वाधिक 93.6% उपस्थिति दर्ज की गई, जबकि जालौर जिले में न्यूनतम 86% अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
सह-समन्वयक डॉ. संदीप हुड्डा ने परीक्षा आयोजन में सहयोग देने वाले सभी जिला समन्वयकों, जिला शिक्षा अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा को दो पारियों में आयोजित करने का उद्देश्य परीक्षार्थियों को केंद्र तक आसानी से पहुंचाना और समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना था। सभी परीक्षा केंद्र शहर सीमा के भीतर स्थित होने से परीक्षार्थियों को केंद्र खोजने में किसी तरह की कठिनाई नहीं हुई और परीक्षा व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सकी।