Written by : Sanjay kumar
बीकानेर, 02 जून 2025 — बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह आज गरिमामयी वातावरण में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागडे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद एवं केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी उपस्थित रहे।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने विद्यार्थियों को डिग्रियां एवं स्वर्ण पदक प्रदान किए और दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने दीक्षांत भाषण में कहा कि दीक्षांत शिक्षा का अंत नहीं, बल्कि एक नई यात्रा का प्रारंभ है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अर्जित ज्ञान का उपयोग समाज और राष्ट्र के विकास में करें। शिक्षा वह माध्यम है जिससे न केवल स्वयं का बल्कि समाज का भी कायाकल्प संभव है।
अपने उद्बोधन में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण का उत्सव है। राज्य सरकार द्वारा इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के उन्नयन हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे तकनीकी शिक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि यह अवसर केवल डिग्री प्राप्त करने का नहीं, बल्कि सपनों को साकार करने का है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे केवल नौकरी प्राप्त करने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें और भारतीय संस्कृति व संवेदनशीलता को सदैव साथ रखें।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय मरुप्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा और शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अवसर प्रदान कर रहा है। यह संस्थान पश्चिमी राजस्थान के तकनीकी विकास का आधार बन चुका है।
कुलपति अखिल रंजन गर्ग ने विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय तकनीकी शिक्षा, अनुसंधान और समग्र मानव विकास के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि रोजगारोन्मुखी और गुणवत्ता आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय अपने सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों के साथ मिलकर निरंतर कार्य कर रहा है।
दीक्षांत समारोह में कुल 4080 डिग्रियां प्रदान की गईं, जिनमें बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की 3014, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की 1, बैचलर ऑफ डिजाइन की 8, डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की 9, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की 735, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की 223 और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी की 90 डिग्रियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 27 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
समारोह में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कुलसचिव रचना भाटिया ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया। जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने दीक्षांत समारोह की संपूर्ण जानकारी साझा की। समारोह उत्साह, गरिमा और आत्मीयता के साथ संपन्न हुआ।