Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 02 जून । विशाल एजुकेशन ग्रुप द्वारा बोर्ड कक्षा 12वीं, 10वीं और 8वीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पुराने कोटा स्थित संस्था भवन में सम्पन्न हुआ, जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संस्था के निदेशक विशाल उपाध्याय ने बताया कि अंग्रेजी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त करने वाली अनुष्का सोनी, भूगोल में 99 अंक प्राप्त करने वाली प्रिया चौधरी, राजनीति विज्ञान में 95 एवं अंग्रेजी में 97 अंक प्राप्त करने वाली अंबिका सोनी सहित गुंजन सोनी, सोनम सोनी और पदमा महावर को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर टीवी कलाकार एवं मोटिवेशनल स्पीकर जूनियर अन्नू कपूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने विशिष्ट हास्य अंदाज़ में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “जीवन में सफलता केवल मेहनत से ही संभव है, इसलिए निरंतर परिश्रम करते रहना चाहिए।”
कार्यक्रम के दौरान विशाल उपाध्याय ने विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन देते हुए बताया कि 12वीं के बाद कई प्रकार के स्किल डेवलपमेंट कोर्स उपलब्ध हैं, जिनसे छात्र रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विशेष रूप से कला वर्ग के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में भी अनेक संभावनाएं हैं, जहाँ मेहनत और लगन से उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन सोनाली उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में लक्ष्मण बनानी, दिनेश अवस्थी, राजू देवले, मनीष शर्मा, आशुतोष सरवान सहित ‘जीवनदान’ संस्था के अनेक सदस्य भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।