वन विभाग की सख्त कार्रवाई: शाहाबाद क्षेत्र में 2700 बीघा वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, 41 अवैध बोरवेल ध्वस्त

Written by : लेखराज शर्मा


बारां, 4 जून।
जिले के शाहाबाद क्षेत्र अंतर्गत तेलनी सी वन खंड में वन विभाग द्वारा बुधवार को एक बड़ी और संगठित कार्रवाई करते हुए लगभग 2700 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यह महत्त्वपूर्ण अभियान ग्राम धतुरिया, उच्चावद, रानीपुरा और कमालखेड़ा क्षेत्रों में चलाया गया।

कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से खोदे गए 41 बोरवेलों को ध्वस्त किया गया, जिससे क्षेत्र के जल स्रोतों और वन पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा सुनिश्चित हो सकी।

इस व्यापक अभियान में शाहाबाद, केलवाड़ा, छबड़ा, छीपाबड़ौद तथा नाहरगढ़ रेंज के वनकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और आपसी समन्वय से कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

उप वन संरक्षक अनील यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान चरणबद्ध रूप से आगे भी जारी रहेगा, जिससे वन भूमि पर अवैध कब्जों को पूरी तरह से हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई वन क्षेत्र की मूल स्थिति को पुनः बहाल करने और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है।

वन विभाग की इस कार्रवाई को स्थानीय नागरिकों और प्रशासन से भी समर्थन प्राप्त हुआ, जिससे यह ऑपरेशन शांतिपूर्ण और प्रभावशाली ढंग से संपन्न हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!