ईरान‑इजरायल संघर्ष पर भारत ने जताई गहरी चिंता, पीएम मोदी और नेतन्याहू के बीच फोन पर चर्चा

Written by : Sanjay kumar


नई दिल्ली, 13 जून 2025।
मध्य-पूर्व में ईरान और इजरायल के बीच हालिया सैन्य संघर्ष पर भारत ने गहरी चिंता व्यक्त की है। इस गंभीर स्थिति के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर वर्तमान हालात से अवगत कराया।

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है —
“भारत ईरान और इजरायल के बीच हालिया घटनाक्रम से बेहद चिंतित है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं, जिसमें हमलों और जवाबी हमलों की खबरें भी शामिल हैं। हम दोनों पक्षों से संयम बरतने और तनाव को बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचने की अपील करते हैं।”

बयान में यह भी कहा गया कि भारत दोनों देशों के साथ घनिष्ठ और मित्रवत संबंध रखता है और शांति एवं स्थिरता के समर्थन में सभी आवश्यक प्रयास करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही तेहरान और तेल अवीव स्थित भारतीय मिशनों को सतर्क कर दिया गया है तथा वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने और स्थानीय सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।


पीएम मोदी और नेतन्याहू की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया:
“इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फोन आया। उन्होंने मुझे मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। मैंने भारत की चिंताओं को साझा किया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर जोर दिया।”

इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी एक्स पर एक पोस्ट जारी कर कहा गया कि नेतन्याहू ने जर्मन चांसलर, फ्रांस के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री सहित कई वैश्विक नेताओं से बातचीत की है। आने वाले दिनों में वे अमेरिकी राष्ट्रपति, रूसी राष्ट्रपति और ब्रिटिश प्रधानमंत्री से भी वार्ता करेंगे।


तथ्यात्मक जानकारी (अंतरराष्ट्रीय मीडिया के हवाले से)

  • इजरायल ने हाल ही में “ऑपरेशन राइजिंग लायन” के तहत ईरान पर हवाई हमले किए। लगभग 200 से अधिक लड़ाकू विमानों द्वारा 100+ लक्ष्यों को निशाना बनाया गया, जिनमें परमाणु संयंत्र, मिसाइल केंद्र और सैन्य कमांड शामिल थे।
  • इन हमलों में करीब 78 लोगों की मौत और 329 से अधिक घायल होने की सूचना है। मृतकों में कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिक शामिल हैं।
  • जवाब में ईरान ने 100 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिनमें से अधिकांश को इजरायली वायु रक्षा प्रणाली ने निष्क्रिय कर दिया।
  • इजरायल में स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्कूलों को बंद किया गया है, नागरिकों को बंकरों में रहने की सलाह दी गई है और सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।

भारत का दृष्टिकोण

भारत की नीति स्पष्ट है — संघर्ष की जगह संवाद और स्थायित्व को प्राथमिकता। भारत क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए कूटनीतिक प्रयासों को बढ़ावा देता रहेगा और स्थिति पर सतत निगरानी बनाए रखेगा।

यह भी देखें 👇



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!