लेखराज शर्मा
दिनांक: 14 जून 2025
गुजरात विमान दुर्घटना पर फुटबॉल खिलाड़ियों ने जताया शोक,
बारां। जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने गुजरात में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया। उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के प्रेरक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोड़िया, संघ के सचिव अब्दुल अज़ीज, नरेंद्र चतुर्वेदी, शराफत अली, नरेंद्र तिवारी, सुमित चौधरी, प्रदीप हाड़ा, दीपांश, पवन, रईस सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
15-16 जून को होगी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता
जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष भीमराज चौधरी ने बताया कि संघ के तत्वावधान में 15 व 16 जून 2025 को जिला स्तरीय जूनियर व सब-जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केवल संघ से पंजीकृत क्लबों के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।
प्रतियोगिता के माध्यम से बारां जिले की प्रतिनिधि टीमों का गठन किया जाएगा, जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
- जूनियर वर्ग में 1 जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2011 के मध्य जन्मे खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।
- सब-जूनियर वर्ग में 1 जनवरी 2012 से 31 दिसंबर 2013 के मध्य जन्मे खिलाड़ियों को भाग लेने की पात्रता होगी।
जिला फुटबॉल संघ के प्रवक्ता सुनील शर्मा ने बताया कि
- राज्य स्तरीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता 22 से 24 जून 2025 तक सीकर में आयोजित की जाएगी।
- वहीं, राज्य स्तरीय सब-जूनियर प्रतियोगिता 27 से 30 जून 2025 तक अजमेर में होगी।
जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ही राज्य स्तर पर बारां जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।