Written by : लेखराज शर्मा
बारां, 15 जून। जिला कलक्टर रोहिताश सिंह तोमर के प्रयासों से मुख्यमंत्री सहायता कोष से वासुदेव खत्री की पत्नी आरती खत्री को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा जिला कलक्टर ने स्वयं अपनी सैलरी व अन्य अधिकारियों तथा भामाशाहों के सहयोग से तत्काल 6 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि मृतक के परिजनों को उपलब्ध करवाई। इसके अतिरिक्त बैलून कंपनी से मौके पर 2 लाख रुपए की मदद दिलाई गई।
गौरतलब है कि बारां स्थापना दिवस के अवसर पर एक हादसे में वासुदेव खत्री की बैलून उड़ाते समय मृत्यु हो गई थी। हादसे के बाद जिला कलेक्टर ने मृतक के परिवार से भेंट कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था। अपने वादे के अनुरूप उन्होंने न केवल संवेदनशीलता दिखाई, बल्कि तुरंत प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरती खत्री को वार्ड लेडी के पद पर संविदा नियुक्ति हेतु पीएमओ बारां से आदेश भी जारी करवाए साथ ही, आरती खत्री को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी सुनिश्चित करवाया गया जिससे परिवार की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूती मिल सके।