कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, गुंजल ने भाजपा पर बोला हमला

Written by : प्रमुख संवाद



कोटा, 16 जून।
भारतीय राजनीति में चुनावों के समय जब अन्य दल जनता के मुद्दों को एजेंडे में रखते हैं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सिर्फ धार्मिक उन्माद फैलाकर सत्ता हासिल करने का प्रयास करती है। यह आरोप कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने रविवार को नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्ड 7 एवं 29 में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में लगाया।

ग्राम आवली रोजड़ी में आयोजित इस सम्मेलन में भारी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे। गुंजल ने अपने संबोधन में कहा कि पहले राजनीतिक दलों के चुनावी एजेंडे में किसान, जवान, मजदूर और बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दे होते थे। लेकिन बीते ग्यारह वर्षों से देश पर राज कर रही भाजपा के एजेंडे में अब न तो जवान की बात है, न किसान की चिंता, न मजदूर का जिक्र और न ही गरीब बस्तियों का कोई स्थान। सिर्फ धार्मिक ध्रुवीकरण के जरिए सत्ता पाना ही भाजपा का एकमात्र उद्देश्य बन गया है।

उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर जनता के मन-मस्तिष्क को भ्रमित किया जा रहा है। भारत की राजनीति को ग़लत दिशा दी जा रही है। आज जरूरत है कि मतदाता समझदारी से यह देखें कि कौन सा दल महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और मजदूरों की बात करता है – और उसी आधार पर वोट करें।

गुंजल ने कहा कि भारत में सबसे गंभीर चिंता का विषय बिगड़ता हुआ सामाजिक सौहार्द है, और इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सनातन धर्म के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है जबकि सनातन का मूल तत्व सहिष्णुता है, जिसे भाजपा धूमिल करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार और कोटा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी असंवेदनशीलता के आरोप लगाए और कहा कि जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है।

कार्यकर्ता सम्मेलन में आयोजक पार्षद धनराज चेची और सोनू भील ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संगठन को मजबूती देने का आह्वान किया।

सम्मेलन में मण्डल अध्यक्ष राकेश नागर, दिनेश गुर्जर, मनीष शर्मा, लाला गुर्जर, हिरदेश सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!