वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान” के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी शाहाबाद खंड में वृक्षारोपण किया गया

Written by : लेखराज शर्मा

बारां, 16 जून। राज्य सरकार के “वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान” के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड शाहाबाद द्वारा सोमवार को जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया गया।

अधिशाषी अभियंता हरिप्रसाद मीना के नेतृत्व में सहायक अभियंता संदीप कुमार (किशनगंज), सुमरत लाल मीणा (केलवाड़ा), कनिष्ठ अभियंता दिवेश अग्रवाल (उपखण्ड किशनगंज), कृष्णकांत मेहता (उपखण्ड केलवाड़ा), नरेश कुमार (अनुभाग-द्वितीय) और नेतराम गुर्जर (अनुभाग-प्रथम) सहित विभागीय कर्मचारियों, ग्राम राजपुर के सरपंच एवं ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहाबाद और सी.जे. एण्ड जे.एम. कोर्ट किशनगंज परिसर में Rooftop Water Harvesting System (RTWHS) का कार्य संपन्न किया गया।

इसके साथ ही विभिन्न सड़कों के किनारे वृक्षारोपण की गतिविधियां भी संचालित की गईं। मुण्डियर से राजपुर मार्ग पर राजपुर गांव में 40 पौधे, इकलेरा-सागर मार्ग पर 20 पौधे, रानीबड़ौद से छिनोद तिराहा मार्ग पर 20 पौधे तथा केलवाड़ा-खण्डेला से खांखरा मार्ग पर 20 पौधे लगाए गए। साथ ही 100 नए गड्ढे भी पौधरोपण हेतु खोदे गए।

अभियान के अंतर्गत किए गए इन प्रयासों से जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण सुधार और हरियाली को बढ़ावा मिलेगा। अधिशाषी अभियंता मीना ने ग्रामीणों से अपील की कि लगाए गए पौधों की देखरेख और जल संरचनाओं के रखरखाव में सक्रिय भूमिका निभाएं, जिससे यह कार्य लंबे समय तक उपयोगी बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!