Written by : प्रमुख संवाद
स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों को मिलेगा अधिक सहयोग और बजट: सीसीआई की मांग
जयपुर, 17 जून।
राजस्थान सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा उपभोक्ता संगठनों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कंज्यूमर्स कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (CCI) के नेशनल चेयरमैन डॉ. अनंत शर्मा की उपस्थिति में प्रदेश के प्रमुख उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
राज्य सरकार की ओर से उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा, विभाग के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, निदेशक पूनम सागर एवं उप निदेशक संजय झाला उपस्थित रहे। अधिकारियों ने उपभोक्ता संगठनों की भूमिका, उपभोक्ता जागरूकता एवं आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए।
सीसीआई राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ज्योति गौड़ ने सुझाव दिया कि जिलों एवं तहसील स्तर पर उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन प्रारंभ की जाए, जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव हो सके। इसके साथ ही, उपभोक्ताओं को ऑनलाइन सुविधाओं के उपयोग के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने इन कार्यों के लिए उपभोक्ता विभाग से बजट आवंटन की भी मांग की।
कार्यक्रम के पश्चात भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) जयपुर शाखा की प्रमुख निदेशक कनिका कालिया ने भी उपभोक्ता संगठनों के साथ विशेष संवाद किया। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी समय में बीआईएस उपभोक्ता संगठनों के सहयोग से जनहित में कई कार्यक्रम आयोजित करेगा।
इस अवसर पर सीसीआई के राष्ट्रीय निदेशक कैलाश कुमावत, राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव विजेंद्र हलचल, प्रदेश संयुक्त सचिव नईम अली, सदस्य राकेश यादव, उपभोक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश पालीवाल, मुमताज, कृष्णा, राष्ट्रीय महासचिव मुकेश वैष्णव सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।