Written by : Sanjay kumar
कोटा, 19 जून।
अब जन्मजात हृदय रोग (Congenital Heart Disease – CHD) से जूझ रहे बच्चों के लिए इलाज की राह आसान होगी। सुधा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा जेसीआई कोटा स्टार के संयुक्त प्रयास से ‘प्रोजेक्ट जिंदगी – एक नई उम्मीद’ के तहत निशुल्क बाल हृदय रोग निदान केंद्र की शुरुआत की जा रही है। यह केंद्र एमबीएस हॉस्पिटल, नयापुरा, कोटा के सामने संचालित होगा, जहाँ नवजात शिशुओं और बच्चों के हृदय रोगों की जांच और आवश्यक होने पर ऑपरेशन भी पूरी तरह निशुल्क किए जाएंगे।
सुधा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निदेशक डॉ. पलकेश अग्रवाल ने बताया कि हाड़ौती सहित पूरे राजस्थान में CHD के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए यह सामाजिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण प्रकल्प शुरू किया जा रहा है। इस केंद्र पर सभी सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध होंगी और जांच हेतु पूर्व पंजीकरण आवश्यक रहेगा।
जेसीआई कोटा स्टार के अध्यक्ष तनुज खंडेलवाल ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार क्षेत्र में CHD की घटनाएं अपेक्षाकृत अधिक हैं, लेकिन समय पर जांच, जागरूकता और विशेषज्ञों की कमी के कारण कई मासूम जानें खतरे में पड़ जाती हैं। यह पहल ऐसे बच्चों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी।
संजय गोयल की समर्पित भूमिका: प्रोजेक्ट के मेंटर और कोऑर्डिनेटर
इस प्रकल्प के प्रमुख संयोजक और मार्गदर्शक संजय गोयल ने बताया कि यह केंद्र हाड़ौती क्षेत्र का पहला ऐसा संस्थागत प्रयास है, जहाँ क्षेत्र के एकमात्र बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपेश गुप्ता नियमित रूप से सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि – “प्रोजेक्ट जिंदगी केवल एक सामाजिक पहल नहीं, बल्कि उन मासूम दिलों के लिए एक जीवनदान है, जो समय पर इलाज के अभाव में खामोश हो जाते हैं। हमारी कोशिश है कि इस केंद्र से एक भी बच्चा बिना उपचार के न लौटे।”
संजय गोयल के अथक प्रयासों और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से इस प्रकल्प को दिशा मिली है, जो आने वाले वर्षों में सैकड़ों बच्चों के जीवन को बेहतर बनाएगा।
कार्यक्रम के सचिव राजकुमार मित्तल और निदेशक पवन गुप्ता ने बताया कि यह पहल इस दृष्टिकोण से की गई है कि कोई भी बच्चा सिर्फ संसाधनों की कमी के कारण अपने दिल की धड़कनें न खोए। हर जरूरतमंद को समय पर निदान और इलाज उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट जिंदगी के पोस्टर का विमोचन भी किया गया, जिसमें डॉ. पुरुषोत्तम मित्तल, पूर्व अध्यक्ष पवन चित्तौड़ा और दर्पण जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह खबर देखें 👇