Written by : Sanjay kumar
कोटा, 21 जून।
“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम पर आधारित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोटा जिले में योग का ऐतिहासिक उत्सव मनाया गया। जिलेभर के 2577 स्थलों पर लगभग 3.3 लाख नागरिकों ने एक साथ सामूहिक योगाभ्यास कर इस दिन को एक विशाल जनआंदोलन में परिवर्तित कर दिया।


जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम श्रीनाथपुरम स्टेडियम में हुआ, जहां कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशाखापट्टनम से दिए गए वर्चुअल संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में योग को वैश्विक जीवनशैली का हिस्सा बताते हुए इसके लाभों को रेखांकित किया।
स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रभारी सचिव मंजू राजपाल, जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुजीत शंकर, केडीए आयुक्त ऋषभ मंडल, आईएएस प्रशिक्षु आराधना चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टरगण, संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. रेवती रमण, आयुर्वेद विभाग के अधिकारी, मुख्य योग प्रशिक्षिका डॉ. हेमलता भाटी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उपस्थित लोगों ने ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, भुजंगासन, शवासन सहित अनेक योगासनों का अभ्यास किया। इन योगाभ्यासों की विधि, उद्देश्य और लाभों की विस्तृत जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योग संकल्प भी दिलाया गया।
डॉ. रेवती रमण ने बताया कि जिले के हर कोने से, शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक, हजारों की संख्या में नागरिकों ने इस आयोजन में सहभागिता की, जिससे यह आयोजन जनसहभागिता की मिसाल बन गया।
जिले के प्रमुख स्थलों पर हुए भव्य आयोजन
श्रीनाथपुरम स्टेडियम के अलावा, शिवपुरी धाम थेकड़ा, सिटी पार्क, शिवाजी पार्क बोरखेड़ा, चंबल रिवर फ्रंट, भीतरिया कुण्ड, गणेश उद्यान, चंबल गार्डन, छत्र विलास उद्यान, गोदावरी धाम, किशोर सागर तालाब, सेवन वंडर्स पार्क सहित जिले की सभी पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों में भी सामूहिक योगाभ्यास हुआ। इन स्थलों पर छात्र-छात्राएं, युवावर्ग, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में केडीए, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और स्थानीय संगठनों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन संज्ञा शर्मा द्वारा किया गया और कार्यक्रम में सहयोग देने वाले संगठनों व अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।