Written by : प्रमुख संवाद
सांगोद को मिली 3.58 करोड़ की पशु चिकित्सा सुविधाओं की सौगात, अब नहीं जाना पड़ेगा कोटा
कोटा/सांगोद, 21 जून।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के अथक प्रयासों से सांगोद के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को क्रमोन्नत कर बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय (पॉलीक्लीनिक) बनाया जा रहा है। इसके निर्माण, उपकरण एवं इंफ्रास्ट्रक्चर पर 3.58 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। अब सांगोद में ही पशुओं की सोनोग्राफी, एक्स-रे, ऑपरेशन थिएटर एवं अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।
कोटा जिले में पूर्व में केवल मोखापाड़ा (कोटा) में ही पॉलीक्लीनिक था, जहां पहुंचना पशुपालकों के लिए कठिन और खर्चीला होता था। मंत्री नागर ने मुख्यमंत्री एवं पशुपालन मंत्री से निरंतर संवाद कर सांगोद को यह सुविधा दिलवाई है।
पॉलीक्लीनिक के लिए 11 नए पद भी स्वीकृत हुए हैं, जिनमें वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन निरीक्षक, एक्स-रे व लेब टेक्नीशियन, सूचना सहायक सहित अन्य पद शामिल हैं। साथ ही ऑपरेशन टेबल, स्ट्रेचर, फर्नीचर और अन्य सर्जिकल उपकरणों के लिए भी स्वीकृति जारी कर दी गई है।
अब सांगोद के पशुपालकों को गंभीर बीमारियों की स्थिति में कोटा नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।
