Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 21 जून।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कमला उद्यान शाखा, कोटा द्वारा शुक्रवार प्रातः चम्बल रिवर फ्रंट पर विशेष योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जहां सौंदर्य से भरपूर नदी तट की प्राकृतिक छटा में योग किया गया, वहीं प्रकृति संरक्षण का भी संकल्प लिया गया।


कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी ने सभी उपस्थित साधकों को ईश्वरीय मुरली श्रवण कराई और उसके पश्चात राजयोग मेडिटेशन कराया। दीदी ने कहा, “चम्बल नदी कोटा की जीवन रेखा है। इसे स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। जब तक हमारा मन स्वच्छ नहीं होगा, तब तक हम अपने आसपास की प्रकृति को भी स्वच्छ नहीं रख सकते।”
दीदी ने इस अवसर पर समझाया कि राजयोग मेडिटेशन आत्मा की सफाई का वह मार्ग है, जो व्यक्ति को भीतर से सकारात्मक, शांत और शक्तिशाली बनाता है। स्वच्छ मन से ही हम शुद्ध समाज और स्वच्छ पर्यावरण की ओर बढ़ सकते हैं।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी परिवार के सदस्यों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारीगण, योग प्रेमी नागरिकों एवं युवाओं ने भी भाग लिया। सभी ने शांतिपूर्ण वातावरण में सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया और चम्बल नदी की स्वच्छता हेतु जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
अंत में सभी प्रतिभागियों को ईश्वरीय प्रसाद वितरित किया गया और प्रतिदिन नियमित योग अभ्यास करने का संकल्प दिलाया गया।