अतिवृष्टि और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कलक्टर सख्त, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Written by : प्रमुख संवाद



कोटा, 24 जून। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक में कहा कि मानसून की चुनौतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अलर्ट मोड में रहें, जर्जर भवनों में कोई गतिविधि संचालित न हो और जलभराव वाले क्षेत्रों में त्वरित कार्यवाही की जाए।

स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने और जनजागरूकता अभियान तेज करने को कहा गया। पीएचईडी व नगर निगम को जलभराव और पेयजल आपूर्ति पर फोकस करने के निर्देश दिए गए, वहीं जेवीवीएनएल को बिजली आपूर्ति व शिकायत निवारण में तत्परता बरतने के निर्देश मिले।

सभी विभागों को ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान, अंत्योदय संबल पखवाड़ा और जनसेवा शिविरों में समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। कलक्टर ने स्पष्ट किया कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पहुंचे।

इस बैठक में आईएएस प्रशिक्षु आराधना चौहान सहित एडीएमगण व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!