Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 26 जून 2025
नगर निगम कोटा दक्षिण क्षेत्र में लंबे समय से जारी प्रशासनिक अनियमितताओं, विकास कार्यों में पक्षपात, जल संकट, सफाई व्यवस्था की बदहाली और पट्टा वितरण में भेदभाव जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेस समर्थित पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सर्किट हाउस पहुंचा और नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा को विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
यह प्रतिनिधिमंडल उपमहापौर पवन मीणा के नेतृत्व में मंत्री से भेंट करने पहुँचा। जब मंत्री को प्रतिनिधिमंडल के आगमन की सूचना मिली, तो वे स्वयं बाहर आकर पार्षदों से सीधे संवाद करने पहुंचे, जिससे जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्याएं स्पष्ट रूप से रखने का अवसर मिला।
उपमहापौर पवन मीणा ने मंत्री के समक्ष कहा कि कांग्रेस समर्थित पार्षदों के वार्डों में भी भाजपा समर्थक नागरिक रहते हैं, लेकिन प्रशासनिक भेदभाव के कारण उन्हें भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि “यह केवल राजनीतिक पक्षपात नहीं है, बल्कि आम नागरिकों के हितों का सीधा हनन है, चाहे वे किसी भी विचारधारा से जुड़े हों।”
निर्माण समिति अध्यक्ष इसरार मोहम्मद ने क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी और पारदर्शिता के अभाव की ओर ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की और कार्यों की निष्पक्ष जांच की आवश्यकता जताई।
अन्य पार्षदों ने भी अनेक जमीनी समस्याओं को सामने रखा, जिनमें विशेष रूप से निम्न मुद्दे शामिल थे:
- कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में स्वीकृत कार्यों को जानबूझकर रोका जाना
- सफाई कर्मियों के मनमाने स्थानांतरण
- वंचित इलाकों में आवश्यक कार्य आदेशों की स्वीकृति न देना
- जलापूर्ति व्यवस्था में भेदभावपूर्ण रवैया
- टेंडर प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पार्षदों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि आगामी 27 जून 2025 को प्रस्तावित समीक्षात्मक बैठक में उपरोक्त सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और निष्पक्ष तथा समाधानकारी निर्णय लिए जाएंगे।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में निम्नलिखित पार्षद उपस्थित रहे:
मोहनलाल नंदवाना, जरीना बादशाह खान, अनुराग गौतम, सलीना शैरी, तबस्सुम आसिफ मिर्जा, सोनू भील, धनराज चेची, शाहिना इरफान घोसी, शालिनी गौतम, मनोज गुप्ता, अंशु श्रंगी, योगेन्द्र शर्मा, अक्क्तर मोहम्मद, दीपक कुमार, कुलदीप प्रजापति, सुमन पेसवानी, बब्लू कसाना, लेखराज योगी, मोनिका प्रमोद विजय, शिवांगिनी सोनी, पिंकी कुमारी, समा आसिफ मिर्जा, इति शर्मा।