जनता से शालीन व्यवहार करें अधिकारी, खेतों के रास्ते पर कोताही बर्दाश्त नहीं – ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 29 जून।
राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को उपखंड कार्यालय कनवास में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जनता से शालीनता से व्यवहार करें और कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि खेतों के पारंपरिक रास्तों को बहाल करने और रिकॉर्ड में दर्ज करने की प्रक्रिया में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।

इस उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में कुल 168 परिवाद पंजीकृत किए गए, जिनमें पीडब्ल्यूडी, राजस्व, पंचायत राज, नहरी तंत्र, सड़क, श्मशान, बिजली और खेतों के रास्तों से संबंधित मामले प्रमुख रहे। मंत्री नागर ने मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर मामलों पर जवाब तलब किया और तत्परता से निस्तारण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान आंवा, कोलानी, सामरिया, कांकरिया, मदारिया, कालियाखेड़ी सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने खेतों के रास्तों, तालाबों के पीछे अतिक्रमण, उपस्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन, श्मशान घाट, टोल टैक्स, नरेगा श्रमिकों के कार्ड, कॉलेज परीक्षा केंद्र, पशु अभयारण्य, सिंचाई पाइपलाइन और डैम गेट की मरम्मत जैसे मामलों को उठाया।

मंत्री नागर ने खेतों के रास्तों से संबंधित मुद्दों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान सरकार की “खेतों के रास्ते” योजना में किसी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पारंपरिक रास्तों को रिकॉर्ड में दर्ज कराकर मौके पर आमजन को राहत दी जाए। पूर्व की जनसुनवाई में लंबित एक मामले पर भी लापरवाही सामने आने पर मंत्री ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

जनसमूह को संबोधित करते हुए नागर ने कहा,

“हम सभी जनता के सेवक हैं, मालिक नहीं। जनता से शालीनता से व्यवहार करें। अधिकारी समस्या के अंतिम समाधान तक उसकी मॉनिटरिंग करें। जब तक कोई समाधान पूर्ण न हो जाए, अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर फॉलोअप करें।”

उन्होंने यह भी कहा कि शासन की आदर्श स्थिति वही होगी जब जनसुनवाई में कोई शिकायत लेकर न आए और सभी समस्याओं का समाधान पहले से ही हो। मंत्री ने अधिकारियों को नसीहत दी कि उन्हें जो “कलम की ताकत” मिली है, उसका उपयोग गरीब की मदद के लिए करें ताकि आमजन की दुआ मिले और समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए।

जनसुनवाई में प्रमुख रूप से जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, उपप्रधान ओम नागर अडूसा, मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर, विजयशंकर सैनी, क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष ओम मेहता, पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!