Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 29 जून 2025।
थाना बोरखेड़ा पुलिस ने गरीबों के हक का राशन गबन करने वाले उचित मूल्य दुकानदार को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी ने फर्जी तरीके से 9800 किलोग्राम गेहूं का गबन किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पीसी रिमांड पर लिया है और गबन किए गए गेहूं के संबंध में पूछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक कोटा शहर अमृता दुहन (आईपीएस) ने बताया कि ग्राम चंद्रसेल की उचित मूल्य दुकान पर उपभोक्ताओं द्वारा बार-बार गेहूं नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही थीं। जांच में सामने आया कि डीलर उपभोक्ताओं के अंगूठे पोस मशीन पर लगवाकर वितरण का झूठा रिकॉर्ड तैयार करता था, लेकिन वास्तविक वितरण नहीं करता था।
प्रकरण में रसद विभाग द्वारा जांच कर 9799.85 किलोग्राम गेहूं के गबन की पुष्टि की गई थी। इसके आधार पर प्रवर्तन निरीक्षक संध्या सिन्हा ने बोरखेड़ा थाने में शिकायत दी, जिस पर प्रकरण संख्या 150/2025 धारा 409 IPC एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी व वृत्ताधिकारी लोकेन्द्र पालीवाल के निर्देशन में, थानाधिकारी देवेश भारद्वाज के नेतृत्व और जांच अधिकारी उनि ज्योति मौर्य द्वारा गहन अनुसंधान कर आरोप सिद्ध पाए जाने पर आरोपी जितेंद्र दुबे पुत्र सुरेश चंद दुबे (उम्र 41 वर्ष), निवासी म.नं. 844, मैन रोड, नई बस्ती सोगरिया, थाना रेलवे कॉलोनी, कोटा को दिनांक 28.06.2025 को गिरफ्तार किया गया।