बागेश्वर धाम सरकार का जन्मोत्सव कोटा में चार दिवसीय भव्य आयोजनों के साथ मनाया जाएगा

Written by : प्रमुख संवाद

सेवाभाव, पर्यावरण संरक्षण, भजन संध्या और प्रवचन समेत होंगे धार्मिक-सामाजिक आयोजन

कोटा, 30 जून।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मोत्सव इस वर्ष कोटा में चार दिवसीय धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। बागेश्वर धाम सरकार शिष्य मंडल कोटा की ओर से 1 से 4 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शिष्य मंडल के अध्यक्ष अनुज शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 4 जुलाई की रात 8 बजे स्वयं बागेश्वर धाम सरकार का आधा घंटे का लाइव प्रवचन भी प्रसारित होगा, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है।

📿 चार दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा:

1 जुलाई – रामायण पाठ

  • स्थान: बागेश्वर धाम कार्यालय, जवाहर नगर
  • समय: प्रातः 9 बजे से
  • विवरण: श्रीरामचरितमानस का सामूहिक पाठ कर शुभारंभ होगा।

2 जुलाई – सेवा एवं संरक्षण दिवस

  • स्थान: कंचन रिसोर्ट, बोरखेड़ा
  • समय: प्रातः 9 बजे से
  • आयोजन:
    • हवन-पूजन
    • पौधारोपण
    • गौसेवा: दो पिकअप हरा चारा
    • वानर सेवा: ककड़ी व पाँच क्विंटल केले
    • पक्षी सेवा: पाँच क्विंटल दाना
    • मत्स्य सेवा: पाँच क्विंटल आटा

3 जुलाई – रक्तदान व भजन संध्या

  • स्थान: कंचन रिसोर्ट, बोरखेड़ा
  • प्रातः 10 बजे से: रक्तदान शिविर
  • शाम 5 बजे से: सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ
  • रात्रि 9 बजे से: भजन संध्या
    • कलाकार:
      • अधिष्ठा अनुष्का, मंदसौर (म.प्र.)
      • श्याम सलोना, कोटा
    • विशेष प्रस्तुति: “एक शाम बागेश्वर सरकार के नाम”

4 जुलाई – महाभोज एवं प्रवचन

  • स्थान: कंचन रिसोर्ट, बोरखेड़ा
  • प्रातः 10 बजे से: भंडारे के लिए भोजन पैकेट वितरण – शहर के विभिन्न स्थानों पर
  • रात्रि 8 बजे: बागेश्वर धाम सरकार का लाइव प्रवचन
  • तत्पश्चात: विशाल आम भंडारा

🙏 विशेष आकर्षण:

  • आयोजन पूर्णतः नि:स्वार्थ सेवा भावना से प्रेरित हैं
  • सभी कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं से सहभागिता की अपील

संपर्क:
अनुज शर्मा
अध्यक्ष, बागेश्वर धाम सरकार शिष्य मंडल, कोटा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!