होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग द्वारा कोटा ट्रेवल मार्ट के आयोजन को लेकर पर्यटन सचिव से मिले

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा 29.06.2025 होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान एव कोटा संभाग के पदाधिकारीयों ने जयपुर में पर्यटन सचिव राजेश यादव से भेटंकर राज्य की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी द्वारा कोटा में ट्रेवल मार्ट की मंजूरी दिए जाने पर राज्य के पर्यटन सचिव राजेश यादव से भेटकर उनका अभिनन्दन किया ।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन सचिव राजेश यादव से भेंट कर कोटा ट्रैवल मार्ट के आयोजन को लेकर कोटा आने का निमंत्रण देते हुए हाड़ौती का भ्रमण एवं ट्रेवल मार्ट को लेकर मार्गदर्शन एव आगे इसकी भूमिका निर्धारित करने के लिए कोटा आने का आग्रह किया । जिसे पयर्टन सचिव ने स्वीकार करते हुए कहा की कोटा ट्रेवल मार्ट को सभी के सहयोग एवं भागीदारी से संपन्न कराया जाएगा ।होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने कहा कि कोटा के सांसद ओर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा एवं सहयोग हम इस आयोजन को बेहतरीन और भव्य बनाने के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध है कोटा महोत्सव के बाद पिछले 6 माह से होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा इस दिशा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है माहेश्वरी ने इस आयोजन की स्वीकृति प्रदान करने पर राज्य की उप मुख्यमन्त्री एवं पर्यटन मन्त्री दीया कुमारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनका सम्पूर्ण राज्य के पर्यटन के विकास के दृष्टीकोण से लिया गया बड़ा निर्णय है। ऐसे आयोजनो के माध्यम पर्यटन से भरपूर क्षेत्र जो पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र से अछुते है उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल पायेगी । अशोक माहेश्वरी एवं सदीप पाडिया ने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह का भी आभार व्यक्त किया । जिन्होंने सम्पूर्ण राजस्थान के पर्यटन विकास की मुहीम को आगे बढ़ाते हुए पिछले 6 माह में कोटा की करीब 6 ‌‌‌बार विजिट कर राज्य सरकार के समक्ष कोटा व हाड़ौती को बेहतरीन पर्यटन डेस्टीनेशन बताते हुए कोटा को पयर्टन नगरी के रूप में स्थापित करने एवं प्रचार प्रसार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेवल मार्ट आयोजित करने की राज्य सरकार
से मांग की थी ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि हम् राज्य के पर्यटन विकास के लिए निरन्तर आगे बढ़ रहे है होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रयासों से ओद्योगिक क्षेत्रों मे पर्यटन ईकाई की स्थापना ,फायर NOC, को 3 वर्ष करवाने, राज्य के पर्यटन का बजट बढ़ाने ,राज्य के अछुते पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार , संभाग वाइज ट्रेवल मार्ट, पर्यटन उत्सवों का आयोजन करवाने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे है उन्होने कहा हि पर्यटन राज्य का सबसे बड़ा आर्थिक सोत्र एवं रोजगार का साधन है आज पूरे देश एवं विश्व से सबसे ज्यादा पर्यटक राजस्थान में आते हैं वर्तमान में 25 करोड़ पर्यटक प्रतिवर्ष आ रहे हैं आने वाले समय में हम इसे 30 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहे हैं फेडरेशन भरतपुर एवं सीकर को भी पर्यटन के दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने के लिए वहां संभागीय बैठके आयोजित करने जा रही है होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग द्वारा कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा का भी आभार व्यक्त किया जो निरंतर कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजित करने को लेकर सरकार पर बराबर दबाव बना रहे थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!