Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 29 जून। कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित विशाल रक्तदान महाअभियान में जनसैलाब उमड़ पड़ा। कोटा जिले के चार विभिन्न स्थानों पर आयोजित रक्तदान शिविरों में कुल 1571 यूनिट रक्त एकत्र हुआ, जो क्षेत्र में सामाजिक सहभागिता और मानवीय सेवा की ऐतिहासिक मिसाल बन गया।
पूर्व विधायक गुंजल ने रविवार सुबह मण्डाना सामुदायिक भवन पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच कांति गुर्जर, महेश श्रृंगी, रामस्वरूप मीणा, एजाज खान, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इसके बाद चेचट (ब्राह्मणों की चौकी) में आयोजित रक्तदान शिविर में रामगंजमंडी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र राजौरिया के नेतृत्व में गुंजल का भव्य स्वागत हुआ। कार्यकर्ताओं ने जुलूस के रूप में रक्तदान स्थल तक गुंजल के साथ रैली निकाली। इस शिविर में ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त तिवारी, रमेश सुमन, पंचायत समिति सदस्य पूजा मेहरा, पवन मीणा, फैजान पठान सहित सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
तीसरा रक्तदान शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुकेत में आयोजित किया गया, जहां रवि गौतम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में रक्तदान किया।
चौथा और सबसे बड़ा रक्तदान शिविर रंगबाड़ी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में हुआ, जहां एक ही शिविर में लगभग 750 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यहां सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक युवाओं का उत्साह चरम पर रहा। पंचायत समिति सदस्य लोकेश गुंजल, मण्डल अध्यक्ष चेतन पारेता, पार्षद धनराज चेची, धर्मराज गुंजल, समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिनभर शिविर को सक्रिय बनाए रखा।
गुंजल बोले: रक्तदान का ब्रह्मांड में कोई विकल्प नहीं
पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा, “विज्ञान ने चाहे जितनी तरक्की कर ली हो, लेकिन आज तक रक्त बनाने की कोई मशीन नहीं बन सकी। मानव शरीर ही रक्त का एकमात्र स्रोत है और यही हमें दूसरों के जीवन की रक्षा का अवसर देता है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “मेरे जन्मदिन को रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाना मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। यह अभियान न केवल ज़रूरतमंदों की जान बचाने का कार्य करता है, बल्कि समाज में सेवा की भावना को भी प्रबल करता है।”
लगेंगे पांच और शिविर
गुंजल के जन्मदिवस पर सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कोटा के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं:
- कांग्रेस कार्यालय, नयापुरा
- एक्जोटिका मैरिज गार्डन, कुन्हाड़ी
- श्रीकृष्ण सामुदायिक भवन, श्रीनाथपुरम्
- एमबीएस अस्पताल ब्लड बैंक
- इन्द्रगढ़ माताजी मंदिर के पास
इन शिविरों में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं के पहुंचने की संभावना है।