सावन की हरियाली में 151 पौधों का संकल्प, पर्यावरण प्रेमियों ने पूजा-अर्चना के साथ किया पौधारोपण

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 11 जुलाई।
सावन के पहले दिन “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक प्रेरणादायी पहल देखने को मिली। समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी वीरेंद्र चौधरी की प्रेरणा से आवली-रोझड़ी रोड स्थित वन नगर क्षेत्र में स्वर्गीय विमला कपूर ग्रीन फाउंडेशन द्वारा भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत त्रिवेणी (पीपल, बड़ और नीम) के पौधों की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। इसके पश्चात उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों ने सामूहिक रूप से कुल 151 पौधे लगाए। इन पौधों में नीम, पीपल, बड़, नींबू, बांस और बेलपत्र जैसे औषधीय व धार्मिक महत्व वाले पौधे शामिल रहे।

खबर भी देखें 👇

पौधों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से इको-फ्रेंडली ट्री गार्ड्स लगाए गए, जिनकी व्यवस्था स्वयं वीरेंद्र चौधरी द्वारा करवाई गई। यह पहल पौधों को वृक्ष बनने तक संरक्षित करने की दिशा में एक ठोस कदम है।

संस्था का लक्ष्य पूरे सावन माह में 1500 पौधे लगाने का है, और संकल्प लिया गया है कि इन सभी पौधों को पूरी देखरेख के साथ वृक्ष में परिवर्तित किया जाएगा।

इस पुनीत अवसर पर क्रीड़ा भारती संस्था के सक्रिय पर्यावरण प्रेमी शिव प्रकाश शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य पर्यावरणप्रेमी उपस्थित रहे, जिनमें रघुवीर कपूर शम्मी, रघु शर्मा, परमानंद, लहरी जैन, प्रेम बाठला, अवधेश कुमार, शौकत अली, रघुवीर शर्मा, भूपेंद्र कपूर, मंगल कुमार, रोहित कुमार और शंकर लाल प्रमुख रूप से शामिल थे।

यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक सामाजिक उत्तरदायित्व का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!