Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 10 जुलाई। गुरू ज्ञान के सागर हैं, वे सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं, इसीलिए गुरूजनों का स्थान हमेशा से ही सर्वोपरि माना गया है। उक्त उद्गार रामधाम आश्रम सेवा आश्रम ट्रस्ट के संरक्षक एवं बड़ा भक्तमाल अयोध्याजी के पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज ने गुरूवार को रामधाम में आयोजित गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने आर्शीवचन में व्यक्त किये।
राम धाम के मुख्य पुजारी लक्ष्मण दास जी महाराज ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर महाराज से आशीर्वाद लिया। इस पावन अवसर पर सभी भक्तों और शिष्यों ने वेद पार्टी बालकों ने गुरु जनों का पूजन किया और उनका सम्मान किया। साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा लक्ष्मण दास जी महाराज से भी आशीर्वाद लिया।
खबर भी देखें 👇
🔥 “जब पार्षद बन गए भिक्षुक! कांग्रेस ने किया ‘भिक्षा यज्ञ’, विकास के लिए मांगी भीख — निगम पर बड़ा आरोप”
लेटेस्ट खबरें देखने के लिए चैनल को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करें