फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारियों को लेकर कोटा संभाग के साथ बैठक आयोजित

Written by : लेखराज शर्मा


जयपुर, 16 जुलाई।
प्रदेश में आगामी स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न (SIR) कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियों को लेकर बुधवार को सचिवालय में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने की। बैठक में कोटा संभाग के संभागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

नवीन महाजन ने निर्देश दिए कि SIR कार्यक्रम की व्यापक जानकारी आम नागरिकों तक पहुँचाने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक पर्याप्त संख्या में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं। इन हेल्प डेस्क पर ऐसे प्रशिक्षित व्यक्ति नियुक्त हों, जो मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों से पूर्णतः अवगत हों।

यह खबर देखें 👇

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, यह सुनिश्चित करने हेतु पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण मॉनिटरिंग आवश्यक है। इसके लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन कर रैंडम चेकिंग की व्यवस्था की जाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए बीएलओ, सूचना सहायक, पर्यवेक्षक आदि जैसे सभी मानव संसाधनों की समय रहते नियुक्ति की जाए और उन्हें विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। साथ ही, स्वयंसेवकों का चयन कर उन्हें भी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे मतदाता पंजीकरण एवं सुधार की प्रक्रिया में प्रभावी भूमिका निभा सकें।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से समन्वय कर बूथ लेवल एजेंट्स की शीघ्र नियुक्ति करवाई जाए। पोलिंग स्टेशनों के रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया को भी मतदाताओं की संख्या, भौगोलिक दूरी, पहुंच, सुविधा और मूलभूत संसाधनों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण किया जाए।

महाजन ने ज़ोर दिया कि IEC (Information, Education and Communication) गतिविधियों का व्यापक उपयोग करते हुए कार्यक्रम की जानकारी को सरल एवं प्रभावी रूप में मतदाताओं तक पहुँचाया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो सकें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!