Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 16 जुलाई। स्व. विमला कपूर ग्रीन फाउंडेशन की ओर से महावीर नगर प्रथम स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सीनियर सैकेंडरी स्कूल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।
संस्था अध्यक्ष रघुवीर कपूर ‘शम्मी’ ने बताया कि इस अवसर पर नीम के कुल 21 पौधे रोपे गए। संस्था सचिव जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यालय परिसर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाकर विद्यार्थियों के लिए एक सुरक्षित और प्राकृतिक वातावरण उपलब्ध कराना है।
यह खबर देखें 👇
पौधारोपण के साथ-साथ संस्था के सदस्यों ने श्रमदान करते हुए परिसर से जंगली झाड़ियों की सफाई भी की। पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने संस्था की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास बताया। प्रधानाध्यापिका सुनीता मेहरा ने पौधों की सुरक्षा और देखरेख में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समाजसेवी गिरीश गुप्ता, अनिल कुमार देवलिया, रमेशचंद गौतम, संजीव सक्सेना, संजय चौबीसा, शैलेन्द्र कुमार जैन, मंगल कुमार, रामरतन बैरवा, मोहनलाल बड़ोदिया, गोविंद चंदेल, सूर्यप्रकाश हरितवाल सहित विद्यालय के शिक्षक सुरेश चावला, अभिजीत शर्मा, मनोज सुमन, कृतिका गौतम, ज्योति मेहरा, विजया लक्ष्मी धोलिया, मीनाक्षी सोनी, शबाना आजमी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।