Written by : प्रमुख संवाद
तीन चरणों में चलेगा अभियान, सात कार्यशालाओं के माध्यम से 784 कार्यकर्ताओं को मिला प्रशिक्षण
कोटा, 17 जुलाई 2025।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का वार्षिक सदस्यता अभियान सत्र 2025-26 के लिए 22 जुलाई से प्रदेशभर में प्रारम्भ होने जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत परिषद ने इस वर्ष राजस्थान में 2 लाख 28 हजार नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
यह खबर देखें 👇
सदस्यता अभियान की प्रभावी रूपरेखा और संगठनात्मक मजबूती के लिए अभाविप द्वारा प्रदेश के सात प्रमुख नगरों — बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा और बारां में विभागीय स्तर पर सदस्यता कार्यशालाएं आयोजित की गईं। इन कार्यशालाओं के माध्यम से प्रदेशभर के 784 प्रमुख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जो इस अभियान को जमीनी स्तर पर सफल बनाएंगे।
परिषद का यह सदस्यता अभियान तीन चरणों में संचालित होगा:
- विद्यालय स्तरीय सदस्यता अभियान: 22 जुलाई से 29 जुलाई
- महाविद्यालय/विश्वविद्यालय स्तरीय सदस्यता अभियान: 02 अगस्त से 07 अगस्त
- व्यावसायिक एवं अन्य शिक्षण संस्थानों का सदस्यता अभियान: 15 सितम्बर से 20 सितम्बर
अभाविप के प्रदेश मंत्री जितेन्द्र लोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि “परिषद के कार्यकर्ता प्रत्येक शैक्षिक परिसर में विद्यार्थियों की समस्याओं को गंभीरता से उठाते हैं और उनके समाधान हेतु प्रतिबद्ध रहते हैं। परिषद का प्रयास होता है कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु रचनात्मक गतिविधियों और प्रेरक आयोजनों के माध्यम से एक सशक्त शैक्षिक वातावरण निर्मित हो।”
उन्होंने बताया कि “गत वर्ष प्रदेश में 1 लाख 72 हजार 84 सदस्य बनाए गए थे, जबकि इस वर्ष का लक्ष्य और अधिक व्यापक रखा गया है। हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता हर शैक्षणिक संस्थान तक पहुँचेगा और परिषद के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाएगा।”
अभाविप की कार्यशैली को ‘सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी’ बताते हुए लोधा ने कहा कि “77 वर्षों की संगठन यात्रा में परिषद एक विशाल वटवृक्ष बन चुकी है, जिसका प्रत्येक कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग के उत्थान में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।”