“राजस्थान में सहकार और रोज़गार का नया युग: अमित शाह ने 8 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे”

Written by : Sanjay kumar


जयपुर, 17 जुलाई 2025

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जयपुर में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ को संबोधित करते हुए राजस्थान के विभिन्न जिलों के 8,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गांव, गरीब और किसान तक सहकारिता पहुँचाने के उद्देश्य से स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की है, जिससे पिछले 4 वर्षों में 61 नई पहलों के माध्यम से देश का सहकारी ढांचा सशक्त हुआ है।

यह खबर देखें 👇

  • 24 अन्न भंडारण गोदाम और 64 मिलेट आउटलेट्स का वर्चुअल लोकार्पण,
  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 गोपालकों को ₹12 करोड़ ऋण,
  • 2300 दुग्ध उत्पादक समितियों को माइक्रो एटीएम का वितरण,
  • PDCS ऑनलाइन पंजीकरण प्लेटफॉर्म और सफलता की कहानियों के संकलन का विमोचन,
  • राजस्थान पुलिस को 100 नए वाहनों का फ्लैग-ऑफ भी किया गया।

उन्होंने बताया कि देश के 31 करोड़ लोग 8.5 लाख सहकारी संस्थाओं से जुड़े हैं और PACS के कम्प्यूटरीकरण के साथ ही 2 लाख नए PACS के गठन की प्रक्रिया जारी है।

राजस्थान के कृषि योगदान की सराहना करते हुए शाह ने बताया कि ग्वार, सरसों, बाजरा, तिलहन और मिलेट्स के उत्पादन में राज्य अग्रणी है। उन्होंने ऊंटों की नस्लों के संरक्षण और ऊंटनी के दूध पर हो रहे शोध का भी उल्लेख किया।

राज्य सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पेपर लीक पर कड़ा एक्शन, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के सफल आयोजन, वैट में कटौती और जल जीवन मिशन जैसे कार्य मुख्यमंत्री भजनलाल जी के नेतृत्व में तेज़ी से आगे बढ़े हैं।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। उन्होंने आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मोदी सरकार के संकल्प को दोहराया।

अंत में, अमित शाह ने विश्वास जताया कि 2047 तक राजस्थान का सहकारी क्षेत्र देशभर में अग्रणी भूमिका में होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!