Written by : लेखराज शर्मा
बारां / अटरू, 18 जुलाई। जिला प्रभारी सचिव टीकमचंद बोहरा ने शुक्रवार को उपखण्ड क्षेत्र अटरू का दौरा कर नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। भ्रमण की शुरुआत बुधसागर तालाब से हुई, जहां उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने नगर क्षेत्र में पूर्व में किए गए पौधारोपण की स्थिति की जानकारी भी ली।
प्रभारी सचिव ने इसके पश्चात परवन पुनर्वास कॉलोनी, छत्रपुरा का भ्रमण किया और वहाँ चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पुनर्वास कॉलोनी में बनाए गए विद्यालय, अस्पताल एवं अन्य भवनों का निरीक्षण किया और कॉलोनी में रह रहे नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी।
इसके बाद बोहरा ने महाराणा प्रताप आवासीय विद्यालय, अटरू का निरीक्षण कर छात्रों से भोजन व्यवस्था एवं सरकार द्वारा प्रदान की जा रही मूलभूत सुविधाओं के संबंध में बातचीत की। उन्होंने छात्रावासों में सुझाव पेटी लगाने के निर्देश देते हुए उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया कि सुझाव पेटी को प्रत्येक माह न्यूनतम एक बार खोला जाए तथा प्राप्त सुझावों का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। प्रभारी सचिव ने शेरगढ़ किले का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी लेकर निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार मंजूर अली दिवान एवं अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका अटरू भी उपस्थित रहे।