Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 18 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल के अंतर्गत जेसीआई एलुमनी क्लब ज़ोन-5 और राजीव गांधी नगर विकास समिति द्वारा संयुक्त रूप से गणेश उद्यान, राजीव गांधी नगर स्पेशल में 101 पौधों का वृक्षारोपण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अभियान का शुभारंभ रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान के स्टेट प्रेसिडेंट राजेश कृष्ण बिरला ने पौधारोपण कर किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, “वर्तमान दौर में पर्यावरण संतुलन बनाए रखना समाज की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। वृक्ष न केवल जीवनदायिनी हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और हरित भविष्य भी प्रदान करते हैं।”इस अवसर पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
जेसीआई जोन चेयरमैन पियूष खंडेलवाल ने कहा, “इस प्रकार के आयोजनों से समाज में हरित चेतना जागृत होती है और नागरिकों में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होती है।”
प्रोजेक्ट चेयरमैन राजनीश मोहता ने जानकारी दी कि पौधो के पूर्ण रूप से विकसित होने तक देखरेख की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।
इस अभियान में 150 से अधिक सदस्यों की भागीदारी रही, जिनमें धीरज गुप्ता,नीलम खंडेलवाल, योगेश गुप्ता, मनीष चांडक, गर्गी चौहान,अंजली खंडेलवाल, करिश्मा महेश्वरी आदि प्रमुख रहे। क्लब सचिव प्रियंक महेश्वरी ने सभी सदस्यों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।