Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 18 जुलाई। नगर निगम कोटा दक्षिण के कांग्रेस पार्षदों द्वारा विगत 12 दिनों से चलाए जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन और पिछले 3 दिनों से चल रहे आमरण अनशन का समापन मंगलवार को हुआ। लेकिन जनहित से जुड़ी यह ऐतिहासिक लड़ाई यहीं नहीं रुकेगी—अब यह संघर्ष कोटा दक्षिण के प्रत्येक वार्ड तक पहुंचेगा। यह आंदोलन पार्षदों द्वारा क्षेत्र में लटके हुए विकास कार्यों की निविदाएं जारी कराने की माँग को लेकर किया गया था।

आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस पार्षदों में उपमहापौर पवन मीणा, देवेश तिवारी, इसरार मोहम्मद, ऐश्वर्य श्रृंगी ‘अंशु’, कुलदीप गौतम, कुलदीप प्रजापति, सोनू अब्बासी, दीपक कुमार और बबलू कसाना शामिल रहे।
दोपहर उपरांत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर कोटा प्रभारी देशराज मीणा, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री अशोक चांदना, विधायक चेतन पटेल, और अन्य वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल धरनास्थल पर पहुंचा। उन्होंने आंदोलनरत पार्षदों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया और आगामी रणनीति पर चर्चा की।
पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने कहा,
“यह आंदोलन न केवल जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और साहस को दर्शाता है, बल्कि भाजपा शासन की तानाशाही प्रवृत्ति के विरुद्ध एक मजबूत जनजागरण का स्वरूप भी है। कोटा दक्षिण का यह संघर्ष राजस्थान में एक उदाहरण बनेगा।”
कोटा प्रभारी देशराज मीणा ने कहा,
“यह सिर्फ एक आंदोलन नहीं, बल्कि आमजन की आवाज़ को बुलंद करने का एक सशक्त प्रयास था। कांग्रेस संगठन इस संघर्ष के साथ खड़ा है और इसे अब घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।”
प्रदेश नेतृत्व की सहमति के पश्चात आमरण अनशन को समाप्त किया गया, लेकिन सभी पार्षदों ने यह स्पष्ट किया कि आंदोलन का दूसरा चरण अब जनता के बीच चलेगा।
उपमहापौर पवन मीणा ने कहा,
“अब यह लड़ाई वार्ड-वार्ड जाकर लड़ी जाएगी और भाजपा सरकार की असंवेदनशील नीतियों को जनता के सामने लाया जाएगा।”
धरनास्थल पर उपस्थित अन्य प्रमुख पार्षदों और कांग्रेस पदाधिकारियों में कपिल शर्मा, मनोज गुप्ता, सुमन पेशवानी, शिवांगिनी सोनी, मोनिका विजय, सलिना शेरी, योगेन्द्र शर्मा, अनुराग गौतम, धनराज चेची, सोनू भील, प्रफुल्ल पाठक सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे।
सभी अनशनरत पार्षदों को धरना स्थल पर जूस पिलाकर और माल्यार्पण कर सम्मानपूर्वक अनशन समाप्त करवाया गया।
इस अवसर पर श्री अशोक चांदना, चेतन पटेल, रविंद्र त्यागी, राखी गौतम, शिवकांत नंदवाना, नईमुद्दीन गुड्डू, भानुप्रताप सिंह, सत्येश शर्मा, गर्वित धारीवाल एवं क्रांति तिवारी भी मौजूद रहे।