Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 25 जुलाई।
सी.सी.आई. कोचिंग एवं तनिष्क एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में दाधीच गार्डन में “PRIZE DISTRIBUTION CEREMONY” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिड़ला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा मंचासीन रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत सी.सी.आई. कोचिंग के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह राठौड़, तनिष्क स्कूल की निदेशिका सोनिया राठौड़ एवं राजा भैया द्वारा शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
प्रमुख सम्मान एवं गतिविधियाँ:
- राजेश बिड़ला ने तनिष्क स्कूल की कक्षा 12वीं के उच्चतम अंक प्राप्त 19 विद्यार्थियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
- विधायक संदीप शर्मा ने सी.सी.आई. कोचिंग के कक्षा 12वीं के 26 व कक्षा 10वीं के 4 श्रेष्ठ विद्यार्थियों को ट्रॉफी भेंट की।
- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सी.सी.आई. कोचिंग के—
- कक्षा 12वीं में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 31 विद्यार्थियों,
- 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त 92 विद्यार्थियों,
- बीएससी के 6 टॉपर विद्यार्थियों,
- एवं नेशनल स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप अंडर-17 व अंडर-19 के विजेता 11 खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
अतिथियों के प्रेरणास्पद विचार:
राजेश बिड़ला ने कहा कि तनिष्क स्कूल एवं सी.सी.आई. कोचिंग वर्षों से श्रेष्ठ परिणाम दे रहे हैं और विद्यार्थियों की सफलता को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सतत मेहनत कर भविष्य में भी उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
विधायक संदीप शर्मा ने संस्था के उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सी.सी.आई. कोचिंग का नाम कोटा सहित समूचे राजस्थान में प्रतिष्ठित है। उन्होंने संस्था प्रमुख श्री वीरेंद्र सिंह के अध्यापन व नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था निरंतर बेहतर से बेहतर परिणाम देती रही है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तनिष्क स्कूल और सी.सी.आई. कोचिंग के परिणाम राज्यभर में श्रेष्ठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी छात्रों को बढ़ावा देकर समग्र विकास की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर बने और देश की प्रगति में योगदान दें।
अन्य उपस्थिति:
इस मौके पर धर्मगुरु भरत महाराज, भारतीय जनता पार्टी नयापुरा मंडल, कीड़ा भारती, न्यू आकाशवाणी कॉलोनी के गणमान्य नागरिक, तनिष्क स्कूल एवं सीसीआई कोचिंग के शिक्षकगण, एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय निदेशिका सोनिया राठौड़ ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के योगदान की सराहना की।
