कोटा दक्षिण में बच्चों को मिले शिक्षा के संसाधन और देशभक्ति का संदेश

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 24 जुलाई 2025।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा में कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के तीन राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। यह आयोजन नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अनन्तपुरा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीपुरा और महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आरएसी कॉलोनी के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्कूल बैग एवं राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किए गए। यह पहल बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता और देशप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई है।

इस अवसर पर छात्रों से संवाद करते हुए उनके अध्ययन, खेल, भविष्य की योजनाओं और जीवन के छोटे-छोटे पहलुओं पर चर्चा की गई। राजवंशी ने कहा कि “बच्चों की मुस्कान और उनका आत्मविश्वास ही हमारे प्रयासों की सबसे बड़ी सफलता है। यह सिर्फ एक बैग नहीं, बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक छोटा कदम है।”

कार्यक्रम में यह भी जानकारी दी गई कि कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में करीब 10,000 स्कूल बैग वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा पार्षद योगेन्द्र खींची, गोपालराम मंडा, योगेश आहलुवालिया, पुष्पा कुमारी चौधरी सहित तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, भाजपा कार्यकर्ता राजेन्द्र खण्डेलवाल, सत्यनारायण विजय एवं अनेक समाजसेवी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!