प्राकृतिक संतुलन और स्वास्थ्य संवर्धन का संदेश लेकर आयुर्वेदिक कॉलेज में लगाए 75 औषधीय पौधे

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 24 जुलाई।
स्व. विमला कपूर ग्रीन फाउंडेशन की ओर से शहर में चलाए जा रहे पर्यावरण सरंक्षण एवं पौधरोपण अभियान की श्रृंखला में मंगलवार को तलवंडी स्थित दाउदयाल जोशी आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में 75 औषधीय व छायादार पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम में नगर निगम कोटा के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, पार्षद योगेन्द्र आहलूवालिया, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) कोटा संरक्षक संजीव सक्सेना व जिलाध्यक्ष संजय चौबीसा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य वैद्य नित्यानंद शर्मा ने अतिथियों एवं संस्था के सदस्यों का स्वागत करते हुए औषधीय पौधों के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण में महत्व को रेखांकित किया

संस्था अध्यक्ष रघुवीर कपूर ‘शम्मी’ ने जानकारी दी कि इस अवसर पर नीम, अर्जुन और सहजन जैसे औषधीय पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य कोटा शहर को हरित बनाने के साथ-साथ जनमानस को पौधरोपण के प्रति जागरूक करना है।

कार्यक्रम में अतिथियों ने भी पौधरोपण किया और पर्यावरण संतुलन में वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और जब तक वह वृक्ष न बन जाए तब तक उसकी देखरेख भी करनी चाहिए। पेड़ ही एकमात्र ऐसा साधन हैं, जो न केवल वायु को शुद्ध करते हैं बल्कि धरती पर जीवन को बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने संस्था को 200 ट्री गार्ड प्रदान करने की घोषणा की।

पौधरोपण कार्यक्रम में डॉ. विनोद गौतम, विपिन सूद, शिवप्रकाश शर्मा, रघुवीर दाधीच, एच.एस. हाड़ा, शैलेन्द्र मेड़तवाल, अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद डॉ. मोहनलाल वर्मा, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अंजना शर्मा, डॉ. अनुपमा चतुर्वेदी, डॉ. हरिओम मीना, डॉ. निरंजन गौतम, डॉ. विष्णु चंद्र जोशी, डॉ. इकबाल, डॉ. अनीता मीणा, डॉ. मनीष मीणा, डॉ. बृजराज मालव, डॉ. नितिन कुमार, डॉ. ओ.पी. गुप्ता, डॉ. जूही गर्ग, डॉ. शकुंतला नागर, डॉ. मधु परिहार सहित कई चिकित्सा विशेषज्ञ एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

अंत में प्राचार्य वैद्य नित्यानंद शर्मा ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार प्रकट किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!