Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 24 जुलाई।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा द्वारा अंता ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलसावा में ‘शिक्षा सहकारी वाटिका’ की स्थापना की गई है। इस अवसर पर गुरुवार को विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 300 पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में शिक्षा सहकारी सभा द्वारा पौधों की सुरक्षा हेतु परिसर में फेंसिंग कराई गई, जिसके लिए सभा की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ममता चौधरी और विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुवीर मीणा को 35 हजार रुपये का चेक सौंपा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति अंता के प्रधान प्रखर कौशल थे, जबकि अध्यक्षता शिक्षा सहकारी सभा के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने की। विशिष्ट अतिथियों में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ममता चौधरी, उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार नागर, मंत्री जमनालाल गुर्जर, सदस्य राजमल मीणा, अनुराधा शर्मा, कमल कुमार शर्मा, दिनेश कुमार मीणा, विकास अधिकारी राधेश्याम भील तथा पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र कुमार भील शामिल रहे।
मुख्य अतिथि प्रखर कौशल ने पौधरोपण को सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर नागरिक को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और अपने परिवार तथा मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
सभा अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के साथ वृक्षों की संख्या में गिरावट चिंता का विषय है। केवल मानव ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों के जीवन के लिए भी पेड़ों का संरक्षण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोग अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों की कटाई कर रहे हैं, लेकिन वृक्षारोपण की गति धीमी है, जिसे तेज करने की जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन हरिकुमार गौतम ने किया।
