कोटा विश्वविद्यालय और इंडोनेशिया के लोम्बोक टूरिज्म पॉलिटेक्निक के बीच शैक्षणिक सहयोग समझौता

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 25 जुलाई । राजस्थान के कोटा विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए इंडोनेशिया के प्रतिष्ठित लोम्बोक टूरिज्म पॉलिटेक्निक के साथ शैक्षणिक सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह ऐतिहासिक समझौता कोटा विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय की देखरेख में संपन्न हुआ है। कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. (डॉ.) भगवती प्रसाद सारस्वत ने अपने संबोधन में कहा कि यह समझौता दो देशों के शैक्षणिक संस्थानों के बीच न केवल ज्ञान का आदान-प्रदान करेगा, बल्कि सांस्कृतिक समझ और वैश्विक दृष्टिकोण को भी मजबूती देगा। उन्होंने आगे कहा कि कोटा विश्वविद्यालय इस साझेदारी के माध्यम से “विकसित पर्यटन शिक्षा, संयुक्त शोध परियोजनाओं और वैश्विक संकाय सहयोग की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएगा।

वर्चुअल बैठक में हुए हस्ताक्षर
इस महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर एक वर्चुअल बैठक के दौरान किए गए, जिसमें दोनों देशों के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों ने भाग लिया। इंडोनेशिया की ओर से लोम्बोक टूरिज्म पॉलिटेक्निक के निदेशक डॉ. अली मुहतासोम (MM, CHCM, CHE), शैक्षणिक एवं छात्र मामलों की उप निदेशक डॉ. अमिरोसा रिया सतियाडजी (MM, CHE, CEE), सामान्य मामलों के उप निदेशक रमदाह राडजाब और शैक्षणिक एवं छात्र मामलों के विभागाध्यक्ष एम. तांगप साशमिता (M.Par) ने भाग लिया। भारतीय पक्ष से कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. (डॉ.) भगवती प्रसाद सारस्वत, कार्यवाहक रजिस्ट्रार भगवान कर्मचंदानी, अंतर्राष्ट्रीय मामलों की निदेशक डॉ. अनुकृति शर्मा, डॉ. प्रिया सोडानी और डॉ. श्रुति अरोड़ा ने बैठक में सहभागिता की।

पांच वर्षीय सहयोग का ढांचा
डॉ.अनुकृति शर्मा ने बताया कि यह समझौता पांच वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होगा और आपसी सहमति से इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। समझौते के तहत दोनों संस्थानों के बीच संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं और पारस्परिक रुचि के क्षेत्रों में सहयोग,शिक्षकों और अनुसंधान कर्मियों का आदान-प्रदान,शैक्षणिक सामग्री, प्रकाशन और डेटाबेस का साझाकरण,संयुक्त सम्मेलन, सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन का संचालन होगा।
उन्होने बताया कि समझौते का सबसे आकर्षक पहलू छात्र विनिमय कार्यक्रम है, जिसके तहत दोनों संस्थानों के छात्र एक वर्ष तक की अवधि के लिए आदान-प्रदान कर सकेंगे।

लोम्बोक टूरिज्म पॉलिटेक्निक की विशेषता
लोम्बोक टूरिज्म पॉलिटेक्निक, जो 2016 में स्थापित हुआ था, इंडोनेशिया गणराज्य के पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में एक राज्य व्यावसायिक पर्यटन विश्वविद्यालय है। यह संस्थान वैश्विक उद्योग रुझानों, व्यावसायिक रणनीतियों, डिजिटलीकरण और बुनियादी परिचालन तथा प्रबंधकीय कौशल को कवर करने वाला व्यापक पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!