बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय और सीरी पिलानी के बीच हुआ एमओयू, शोध और नवाचार को मिलेगा नया आयाम

Written by : प्रमुख संवाद


पिलानी/बीकानेर, 2 अगस्त 2025
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (BTU) और सेन्ट्रल इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CEERI), पिलानी के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) सम्पन्न हुआ। इस समझौते के तहत दोनों संस्थान तकनीकी शिक्षा, अनुसंधान परियोजनाओं, इंटर्नशिप, संयुक्त प्रशिक्षण, और शैक्षणिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में परस्पर सहयोग करेंगे।

BTU के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस समझौते की रूपरेखा 7 जुलाई 2025 को बीटीयू के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग के नेतृत्व में सीरी पिलानी दौरे के दौरान बनी। बीटीयू प्रतिनिधिमंडल में इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य ओ. पी. जाखड़, डॉ. गणेश प्रजापत, डॉ. ऋतुराज सोनी, रानू लाल चौहान और डॉ. राजकुमार चौधरी शामिल थे।

यह एमओयू दोनों संस्थानों के बीच संयुक्त शोध, अकादमिक सहयोग, स्टूडेंट इंटर्नशिप, तकनीकी कार्यशालाओं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान परियोजनाओं में भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करेगा। इससे विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा और तकनीकी दक्षता में निखार मिलेगा, वहीं फैकल्टी को नवाचार और अनुसंधान के लिए व्यापक अवसर प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने कहा, “यह समझौता बीटीयू के छात्रों और शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे न केवल विश्वविद्यालय का शोध वातावरण सशक्त होगा, बल्कि गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा के माध्यम से राज्य और राष्ट्र के तकनीकी विकास को भी गति मिलेगी।”

सीरी पिलानी के निदेशक प्रो. पी. सी. पंचारिया ने इस समझौते को देश की तकनीकी प्रगति और सामाजिक नवाचार की दिशा में एक अहम कदम बताया। उन्होंने कहा, “यह साझेदारी उद्यमिता, नवाचार और कौशल विकास को केंद्र में रखकर छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करेगी।”

दोनों संस्थानों का विश्वास है कि यह सहयोग न केवल अकादमिक गुणवत्ता को ऊंचा करेगा, बल्कि छात्रों और शिक्षकों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!