Written by : अजय गौड़
नई दिल्ली, 5 अगस्त 2025।
क्या सरकार ₹500 के नोट बंद करने जा रही है? पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया और बाजारों में ऐसी चर्चाएं तेज़ थीं। लेकिन अब इस पर सरकार ने संसद में बड़ा बयान देकर स्थिति साफ कर दी है।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि ₹500 के नोटों की सप्लाई को बंद करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि ₹500 मूल्यवर्ग के नोटों का वितरण एटीएम और बैंकिंग चैनलों के माध्यम से पूर्ववत जारी रहेगा।
₹100 और ₹200 के नोटों की आपूर्ति बढ़ाने पर जोर:
चौधरी ने बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 28 अप्रैल 2025 को एक सर्कुलर जारी कर बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों को यह निर्देश दिया है कि वे अपने एटीएम में नियमित रूप से ₹100 और ₹200 मूल्यवर्ग के नोट उपलब्ध कराएं ताकि जनता को छोटे मूल्यवर्ग की नकदी में आसानी हो।
यह खबर देखें 👇
RBI ने यह लक्ष्य तय किया है कि 30 सितंबर 2025 तक देश के 75% एटीएम में कम से कम एक कैसेट ₹100 या ₹200 के नोट से भरा होना चाहिए, और यह आंकड़ा 31 मार्च 2026 तक बढ़ाकर 90% एटीएम तक ले जाया जाएगा।
निवेश धोखाधड़ी और क्रिप्टो पर भी सरकार की नजर:
एक अन्य सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि सेबी (SEBI) ने पिछले पांच वर्षों में 76 मामलों की जांच की, जिनमें ₹949.43 करोड़ की अवैध कमाई जब्त (Disgorgement) की गई। Disgorgement वह प्रक्रिया है जिसमें गैर-कानूनी रूप से अर्जित लाभ को सरकार ज़ब्त करती है।
इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1 जनवरी 2020 से 30 जुलाई 2025 के बीच निवेश धोखाधड़ी से संबंधित लगभग 220 मामलों की जांच शुरू की है।
CBDT ने भी MLM स्कैम से जुड़े 9 मामलों की पहचान की है।
क्रिप्टो एसेट्स पर फिलहाल कोई विधिक नियंत्रण नहीं:
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में क्रिप्टोकरेंसी या डिजिटल एसेट्स पर कोई वैधानिक नियंत्रण नहीं है, लेकिन RBI-SACHET पोर्टल पर ऐसे मामलों को लेकर हजारों शिकायतें आ रही हैं।
