Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 6 अगस्त 2025
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव राखी गौतम के नेतृत्व में आज श्रीनाथपुरम सी स्थित एक सरकारी स्कूल में जर्जर भवन स्थिति को लेकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। हाल ही में झालावाड़ जिले में हुए दर्दनाक हादसे के बावजूद सरकार की आंखें नहीं खुली हैं, इसी के मद्देनज़र राखी गौतम और कांग्रेस पदाधिकारियों ने बच्चों को स्कूल में हेलमेट पहनाकर सरकार को चेताया।

राखी गौतम ने कहा कि यह शर्मनाक है कि बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल में आना तो पड़ रहा है, लेकिन अपनी जान की सुरक्षा के लिए उन्हें खुद ही इंतज़ाम करना पड़ रहा है। स्कूल की छतों से प्लास्टर झड़ रहा है, सरिए तक नजर आने लगे हैं, लेकिन सरकार मरम्मत के नाम पर मौन है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या शिक्षा मंत्री सिर्फ फीता काटने और मंच पर भाषण देने तक ही सीमित रहेंगे? क्या ऐसा व्यवहार किसी जिम्मेदार मंत्री को शोभा देता है?
उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि झालावाड़ में सात मासूमों की मौत के ठीक अगले दिन शिक्षा मंत्री का माला पहनकर स्वागत किया गया और मीडिया में गैरजिम्मेदाराना बयान दिया गया कि, “मैं अपनी जेब से पैसा दूं क्या?”। राखी गौतम ने दो टूक कहा कि जब बात बच्चों की सुरक्षा की हो, तो जरूरत पड़े तो जेब से भी पैसा देना पड़े तो देना चाहिए।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद अनुराग गौतम ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुद पहल करते हुए बच्चों को हेलमेट वितरित किए ताकि वे जर्जर भवन में पढ़ाई करते समय सुरक्षित रह सकें। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “या तो सरकार भ्रमण में व्यस्त है या फिर दिल्ली से आने वाली पर्ची का इंतजार कर रही है।”
इस विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पार्षद शालिनी गौतम, प्रफुल्ल पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष जयेश श्रंगी, जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी दीपक नागर, योगेश विजय, मंडल अध्यक्ष मनीष भारद्वाज, प्रेमराज पालीवाल, धर्मवीर मेघवाल, शहजाद खान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा, यूथ कांग्रेस पदाधिकारी स्वप्निल शर्मा, आशीष गुर्जर, श्याम गौतम, भवानी शंकर गुर्जर, रामबाबू सैन, रामकिशन नायक, छात्रसंघ अध्यक्ष अर्पित जैन, जगदीश मेहरा, गौरव योगी, हिमांशु राउत, मोहित नामा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राखी गौतम ने अंत में चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ही स्कूलों की मरम्मत शुरू नहीं की, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन करेगी।
