Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 6 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं वर्तमान वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी अल्प प्रवास पर कोटा पहुंचे। सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. चतुर्वेदी ने हाड़ौती की भूमिका को भाजपा की मजबूती की रीढ़ बताया।

उन्होंने कहा कि “भाजपा को ताकतवर बनाने में हाड़ौती अंचल की ऐतिहासिक भूमिका रही है। यहां से भैरोंसिंह शेखावत, वसुंधरा राजे, ललित किशोर चतुर्वेदी, रघुवीर सिंह कौशल जैसे दिग्गज नेता देश-प्रदेश की राजनीति में प्रभावशाली रहे हैं।”
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हाड़ौती ने राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी को गौरव दिलाया है।
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी अपने सभी वैचारिक लक्ष्यों को हासिल कर रही है – चाहे वह अनुच्छेद 370 की समाप्ति हो, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण या अंत्योदय के कार्यक्रम हों।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि “यह संगठन कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही हरा-भरा बना है, इसे मजबूत बनाए रखने के लिए सभी को सक्रिय रहना होगा।”
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय ने स्वागत भाषण दिया, संचालन अरविंद सिसोदिया ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मुकट नागर ने दिया।
