Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 12 अगस्त।
राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) कोटा जिला इकाई ने आज जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा के नेतृत्व में “वोट चोरी बंद करो — लोकतंत्र बचाओ” शीर्षक से एक सशक्त जन-जागरूकता मुहिम की शुरुआत की। राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में इस अभियान के तहत आकर्षक पोस्टरों का विमोचन किया गया और मुख्य द्वार पर उन्हें चिपकाकर छात्र-युवाओं से लोकतंत्र की रक्षा में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया गया।

जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा ने कहा, “लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत जनता का वोट है। यदि वोट की चोरी होगी तो लोकतंत्र की नींव हिल जाएगी। यह अभियान युवाओं और छात्रों को अपने मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करने और चुनावी अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाने के लिए है।”
यह खबर देखें 👇
अभियान के हिस्से के रूप में NSUI ने मिस्डकॉल अभियान भी शुरू किया है। निर्धारित मिस्डकॉल नंबर पर कॉल करके कोई भी नागरिक इस आंदोलन से जुड़ सकता है और अपना समर्थन दर्ज करा सकता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ छात्र नेता सौरभ मीणा, वंश शर्मा, गौतम मीणा, प्रद्युम्न, केशव, आदित्य सिंह, रुनझुन सहित NSUI के अनेक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे। सभी ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
NSUI ने घोषणा की कि यह जागरूकता मुहिम शहर के सभी महाविद्यालयों में चरणबद्ध रूप से चलाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक युवा वोट की पवित्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के लिए सक्रिय हो सकें।
