Written by : प्रमुख संवाद
जयपुर, 15 अगस्त।
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) के निदेशक वासुदेव मालावत ने आईसीडीएस मुख्यालय, जयपुर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और अतिथियों को संबोधित करते हुए राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन और राष्ट्र गौरव बढ़ाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया।

निदेशक मालावत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें हमारी जिम्मेदारियों और त्याग के महत्व की याद दिलाता है। उन्होंने सभी को यह संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया कि वे अपने कार्यों के माध्यम से समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देंगे।

कार्यक्रम के दौरान आईसीडीएस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में—
- सुश्री जिज्ञासा शर्मा (सहायक निदेशक, प्रशिक्षण)
- सुश्री अरविन्दर पाल कौर (महिला पर्यवेक्षक)
- सुश्री विमला बैरवा (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता)
- सुश्री अनिता कुमारी (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता)
शामिल थीं।
इसके अतिरिक्त, मालावत ने समाज कल्याण छात्रावास की बालिकाओं को उपहार स्वरूप शैक्षणिक सामग्री वितरित की, जिससे बच्चों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल रहा।
कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक मेघराज मीणा, अलका विश्नोई, उपनिदेशक बनवारीलाल सिनसिनवार सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और समाजसेवी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई।
