Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 15 अगस्त। 79 वां स्वाधीनता दिवस शुक्रवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ जहां मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने प्रातः 9ः15 बजे ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए 91 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में तिरंगे के साथ देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों ने समां बांधा।

समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि शहीदों के बलिदान और त्याग की बदौलत आज हम तिरंगे की छांव में फल-फूल रहे हैं। स्वाभिमान और एकता, अखंडता के प्रतीक तिरंगे को हमें शान से लहराना है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी सेना ने जिस पराक्रम का परिचय दिया उसका पूरी दुनिया ने लोहा माना है। हमारे स्वदेशी हथियारों की शक्ति भी दुनिया ने देखी। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान करते हुए कहा कि हम सीमा पर जाकर युद्ध तो नहीं लड़ सकते लेकिन देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभाकर सच्ची देश सेवा कर सकते हैं। अपने देश में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करके हम देश की आर्थिकी में बड़ा सहयोग कर सकते हैं।
मुख्य अतिथि दिलावर ने नागरिकों से समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें समाज के वंचित, कमजोर, निराश्रित, पराश्रित लोगों का सहयोग कर मुख्य धारा में लाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि उनके जीवन में भी स्थिरता आ सके और वे विकास के मार्ग पर बढ़ सकें। इस संदर्भ में उन्होंने भूमिहीन घुमन्तु परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की राजस्थान सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
शिक्षा मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों को मृदा स्वास्थ्य के लिए घातक बताया और इसके दूरगामी परिणामों के प्रति आगाह किया। उन्होंने रासायनिक उर्वरकों से दूरी बनाने की अपील की। गोपालन तथा पंचगव्य की महत्ता बताते हुए इन्हें अपनाने का आह्वान किया। गंदगी के दुष्प्रभावों से आगाह करते हुए शिक्षा मंत्री ने जीवन में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।
शहीदों के परिजनों, वीरांगनाओं का किया सम्मान
समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीरांगनाओं एवं शहीद परिवार के सदस्यों का शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया और चरण स्पर्श किए। इनमें शहीद कांनिस्टेबल भारतभूषण पारोलिया के माता-पिता, शहीद सिपाही राजकुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी, शहीद हेमराज मीणा की पत्नी श्रीमती मधुबाला, स्वतंत्रता सैनानी परिवार से शांता जैन एवं उर्मिला सोनी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। समारोह में राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर शहर अनिल सिंघल ने किया।
सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट के लिए मिला सम्मान
मार्चपास्ट में आरएसी द्वितीय बटालियन ने प्रथम, जिला महिला पुलिस ग्रामीण द्वितीय एवं 14 राजस्थान एनसीसी आर्मी विंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके साथ ही मार्चपास्ट में सिटी पुलिस, स्काउट गाइड एवं आरएसी बैंड की टुकड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। परेड कमांडर आरएसी के कम्पनी कमांडर विजय पाल रहे।
देशभक्ति के रंग में रंगा माहौल
समारोह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी की लगभग 200 छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण संगीत की मधुर धुनों के साथ भव्य नृत्य प्रस्तुति की जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। शारीरिक व्यायाम की आकर्षक प्रस्तुति व्याख्याता किरण सिंह के निर्देशन में की गई जिसमें 24 विद्यालयों के 850 विद्यार्थियों की भागीदारी रही।
इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर पीयूष समारिया, महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज राजेन्द्र गोयल, केडीए आयुक्त हरफूल यादव, पुलिस अधीक्षक शहर तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. सुजीत शंकर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ममता तिवारी, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, सीलिंग कृष्णा शुक्ला, प्रशिक्षु आईएएस आराधना चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण, गणमान्यजन उपस्थित रहे।
